हैदराबाद:बॉलीवुड में बरसों से लव स्टोरीज बनती आ रही हैं लेकिन कुछ लव स्टोरीज ऐसी हैं जो सदाबहार हैं. जिन्हें कितना भी देख लो मन नहीं भरता और चाहे वे सालों पहले रिलीज हुई है लेकिन आज भी मूवी लवर्स के बीच उनका क्रेज वैसा ही है. ये ऐसी कहानियां हैं जो प्यार का असली मतलब सीखाती हैं खासकर अगर इन्हें प्यार के महीने यानि फरवरी में देखा जाए तो फिर क्या ही बात. आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है. इसी मौके पर हम आपको 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में एवरग्रीन बन गई हैं. वैलेंटाइन वीक में इन फिल्मों को देखना आपके सेलिब्रेशन और फीलिंग्स को दोगुना कर देगा.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995)
शाहरुख खान और काजोल स्टारर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' साल 1995 में रिलीज हुई थी. इसकी कहानी देश से बाहर यूरोप में एक दूसरे से मिले राज और सिमरन की है जो शुरुआत में एक दूसरे को नापसंद करते हैं लेकिन फिर प्यार में पड़ जाते हैं. दूसरी ओर सिमरन की फैमिली रूढ़ीवादी होती है और वे राज सिमरन के प्यार से नाखुश होते हैं. इन दोनों का प्यार किस तरह कामिल होता है यही फिल्म की कहानी है. आज भी मूवी लवर्स के लिए यह फिल्म टॉप लव स्टोरीज में शुमार है. इसका एवरग्रीन डायलॉग 'जा सिमरन जा.. जी ले अपनी जिंदगी' लोगों की जुबान पर आज भी चढ़ा हुआ है. वहीं इसके गाने आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं.
सिलसिला (1981)
अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन की लव ट्रायएंगल 'सिलसिला' 1981 में रिलीज हुई थी. यह बॉलीवुड क्लासिक फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में री रिलीज भी की जा रही है. इसका मतलब है कि आज भी सदाबहार लव स्टोरीज में सिलसिला शुमार है. यह फिल्म एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा थी. जिसे लोगों ने उस वक्त भी खूब प्यार दिया था और आज भी लोग इसे उतना ही पसंद करते हैं. अगर आप कोई क्लासिक लव स्टोरी देखना चाहते हैं तो सिलसिला एक अच्छी चॉइस होगी.
वीर जारा (2004)