दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, लगाया ये गंभीर आरोप - Dalljiet Kaur - DALLJIET KAUR

Dalljiet Kaur: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल से अलग होने के बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया है. एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

Dalljiet Kaur
दलजीत कौर (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Aug 4, 2024, 7:28 AM IST

मुंबई: दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अंग्रेजी की रिपोर्ट के अनुसार, 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में दलजीत कौर ने अपने पति निखिल पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. टीवी एक्ट्रेस ने अपने पति पर क्रूरता और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है. निखिल पटेल, जो केन्या में रहते हैं, फिलहाल भारत में हैं. वह शुक्रवार को उन्हें रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था.

बता दें यह पहली बार नहीं है जब दलजीत कौर ने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. इससे पहले भी निखिल के खिलाफ एक्शन ले चुकी हैं. इस साल जून में, उन्होंने अपने पति के खिलाफ नैरोबी सिटी कोर्ट का रुख किया और निखिल पटेल को केन्या में उनके घर से उन्हें या उनके बेटे को बेदखल करने से रोकने के लिए स्टे ऑर्डर लिया था.

इससे पहले, निखिल ने दलजीत को एक लीगल नोटिस भी भेजा था और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ई-टाइम्स ने बताया कि निखिल पटेल ने कहा कि भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 (भारत) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 (भारत) के तहत, दलजीत कौर के सोशल मीडिया पोस्ट में उन पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का आरोप लगाना गलत था.

दलजीत कौर और निखिल पटेल मार्च 2023 में ने रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंधे. हालांकि, दोनों ने अपनी शादी के 10 महीने बाद तलाक के लिए अर्जी दी. एक मीडिया इंटरव्यू में निखिल ने मई में अपने अलगाव की पुष्टि भी की.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details