मुंबई:सिटाडेल: हनी बनी के मेकर्स ने मंगलवार, 15 अक्टूबर को शो का ट्रेलर रिलीज किया. वरुण धवन और सामंथा द्वारा एक्शन से भरपूर इस शो का निर्देशन द फैमिली मैन फेम राज और डीके ने किया है. ट्रेलर काफी मजेदार है क्योंकि शुरूआत से ही इसमें ड्रामा, मस्ती, एंटरटेनमेंट और ढेर सारा एक्शन नजर आता है. सामंथा-वरुण के अलावा इसमें के के मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिशर और काशवी मजूमदार खास रोल प्ले कर रहे हैं.
क्या है ट्रेलर में
हनी के रूप में सामंथा एक छोटी लड़की नादिया की मां की भूमिका निभाती हैं और जानती हैं कि कैसे एक प्रोटेक्टिव मदर और खतरनाक एजेंट बनना है. एक सीन में वह उनकी बेटी को बताती हैं कि वे एक सीक्रेट उसे बताना चाहती हैं. जिसके बाद वह कहती है कि वे एक एजेंट थीं तब उनकी बेटी कहती हैं मतलब जेम्स बॉन्ड की तरह. वहीं दूसरी ओर वरुण एक अनाथ बनी का रोल प्ले करते हैं और एक सीधा-सादा जासूस बनते हैं.
प्रियंका की सिटाडेल से है कनेक्शन
रूसो ब्रदर्स द्वारा बनाई गई यह स्पाई थ्रिलर प्रियंका की सिटाडेट से जुड़ी है. दरअसल ट्रेलर लॉन्च के दौरान यह पता चला कि इस सीरीज में सामंथा की बेटी नादिया वही नादिया (प्रियंका चोपड़ा) है जिससे हम सिटाडेल सीरीज के पहले पार्ट में मिले थे, जो पहले से ही प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. बैकग्राउंड म्यूजिक, किरदारों के बीच की नोकझोंक और पीछा करने वाले सीन शो के लिए टोन सेट करते हैं, जिससे सिटाडेल की दुनिया में और भी मजा आता है और भरपूर एक्शन देखने को मिलता है.
इस सीरीज को सीता आर मेनन ने राज और डीके के साथ मिलकर लिखा है. इसे डी2आर फिल्म्स, अमेजन एमजीएम स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है और रूसो ब्रदर्स के एजीबीओ ने इसका निर्माण किया है. एंथनी रूसो, जो रूसो, एंजेला रूसो-ओटस्टोट और एजीबीओ के स्कॉट नेमेस, डेविड वील (हंटर्स) के साथ मिलकर सिटाडेल: हनी बनी और सिटाडेल यूनिवर्स की सभी सीरीज को बनाया है. यह शो 7 नवंबर को भारत में प्राइम वीडियो पर और दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और में प्रीमियर के लिए तैयार है.