नई दिल्ली:पेरिस में आज से ओलंपिक 2024 का आगाज हो रहा है. खेलों का यह महाकुंभ 26 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त को समाप्त होगा. इस बार 117 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे. इन खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने के लिए बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने देश से एक खास अपील की है. केंद्रीय मंत्री ने 'चीयर 4 भारत' अभियान शुरू किया है. उन्होंने इसकी शुरुआत आयुष्मान से की है. मंत्री ने एक्टर को भारतीय टीम की एक यादगार टी-शर्ट भी भेंट की है.
इस यादगार पल को आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शुक्रवार ( 26 जुलाई) को एक्टर ने 'चीयर 4 भारत' को सपोर्ट करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के साथ एक पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट में उन्होंने एक वीडियो भी जोड़ा है, जिसमें वे और केंद्रीय मंत्री लोगों से पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को सपोर्ट करने का अनुरोध किया है.