मुंबई: कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के लिए तैयार है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने बॉडी ट्रांसप्लांट भी किया है. इतना ही नहीं, कार्तिक ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने तक मीठे से परहेज रखा है. शूटिंग खत्म होने के बाद मेकर ने कार्तिक को मीठा खिलाते हुए फिल्म के रैपअप की जानकारी साझा की है. अब धीरे-धीरे फिल्म की शूटिंग प्लेस के बारें में जानकारिया खुलकर सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र के एक ऐसे गांव में की गई है, जिसे ढूंढने में टीम ने काफी मेहनत की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग का एक हिस्सा महाराष्ट्र के वाई गांव में हुई है.फिल्म में दर्शकों को वाई गांव के नागेवाड़ी बांध, धोम बांध, पहाड़ियां इलाके, गोलंब गांव के घरों और उनकी सड़कों की झलक देखने को मिलेगी. इसके अलावा फिल्म में मेनावली घाट और नाना फड़नवीस वाडा, वाथर स्टेशन जैसे सीन्स को इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि नाना फड़नवीस वाडा और मेनावली घाट, नाना फड़नवीस का पुस्तैनी घर है, जो 250 साल पुराना है.