ETV Bharat / bharat

केरल के कोट्टियूर में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की पुष्टि, कलेक्टर ने सूअरों को मारने के दिए आदेश - AFRICAN SWINE FEVER IN KERALA

कोट्टियूर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की फिर से पुष्टि होने के बाद जिला क्लेक्टर ने सभी सूअरों को तुरंत मारने का आदेश दिया.

swine fever
प्रतीकात्मक तस्वीर (IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 3:26 PM IST

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में स्थित कोट्टियूर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की फिर से पुष्टि हुई है. राज्य पशुपालन विभाग ने नेल्लियोड में रॉयल पिग फार्म में सूअरों में इस बीमारी की मौजूदगी की पुष्टि की है. बता दें कि, जिले में स्वाइन फ्लू की आखिरी रिपोर्ट जून 2023 में आई थी.

स्वाइन फीवर की पहचान के बाद, जिला कलेक्टर ने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फार्म के साथ-साथ क्षेत्र के दो अन्य फार्मों में सभी सूअरों को तुरंत मारने का आदेश दिया. कलेक्टर ने फार्म में संग्रह करके रखे गए चारे को नष्ट करने और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मारे गए सूअरों का उचित तरीके से निपटान करने का भी निर्देश दिया है.

वहीं, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए फार्म के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे वाले इलाके को संक्रमित क्षेत्र बताया गया है. इसके अलावा, इस इलाके के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है. इन क्षेत्रों में सूअर के मांस के वितरण पर प्रतिबंध है, तथा सूअर के मांस विक्रय केंद्रों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जिले के अंदर और बाहर सूअरों के परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं यह भी सत्यापित किया जाएगा कि पिछले दो महीनों में संक्रमित फार्मों से सूअरों को दूसरे फार्मों में ट्रांसफर किया गया है या नहीं, इस संबंध में पशु कल्याण अधिकारी को घटना के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

वहीं सुअरों की अवैध तस्करी की संभावना के मद्देनजर, पशु कल्याण विभाग पुलिस और आरटीओ के सहयोग से जिले में चेकपोस्ट और अन्य प्रवेश बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा.कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया कि केवल रोग मुक्त क्षेत्र से सूअरों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति दी जाए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत, कुल 10 की मौत

कन्नूर: केरल के कन्नूर जिले में स्थित कोट्टियूर गांव में अफ्रीकी स्वाइन फीवर की फिर से पुष्टि हुई है. राज्य पशुपालन विभाग ने नेल्लियोड में रॉयल पिग फार्म में सूअरों में इस बीमारी की मौजूदगी की पुष्टि की है. बता दें कि, जिले में स्वाइन फ्लू की आखिरी रिपोर्ट जून 2023 में आई थी.

स्वाइन फीवर की पहचान के बाद, जिला कलेक्टर ने सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फार्म के साथ-साथ क्षेत्र के दो अन्य फार्मों में सभी सूअरों को तुरंत मारने का आदेश दिया. कलेक्टर ने फार्म में संग्रह करके रखे गए चारे को नष्ट करने और निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार मारे गए सूअरों का उचित तरीके से निपटान करने का भी निर्देश दिया है.

वहीं, स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए फार्म के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे वाले इलाके को संक्रमित क्षेत्र बताया गया है. इसके अलावा, इस इलाके के आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे को रोग निगरानी क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है. इन क्षेत्रों में सूअर के मांस के वितरण पर प्रतिबंध है, तथा सूअर के मांस विक्रय केंद्रों के संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

जिले के अंदर और बाहर सूअरों के परिवहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इतना ही नहीं यह भी सत्यापित किया जाएगा कि पिछले दो महीनों में संक्रमित फार्मों से सूअरों को दूसरे फार्मों में ट्रांसफर किया गया है या नहीं, इस संबंध में पशु कल्याण अधिकारी को घटना के संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया.

वहीं सुअरों की अवैध तस्करी की संभावना के मद्देनजर, पशु कल्याण विभाग पुलिस और आरटीओ के सहयोग से जिले में चेकपोस्ट और अन्य प्रवेश बिंदुओं पर निरीक्षण किया जाएगा.कलेक्टर ने यह भी आदेश दिया कि केवल रोग मुक्त क्षेत्र से सूअरों को ही जिले में प्रवेश की अनुमति दी जाए.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के नासिक में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत, कुल 10 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.