दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

ग्वालियर में ढोल-नगाड़ों संग हुआ 'चंदू चैंपियन' का स्वागत, होमटाउन में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे कार्तिक आर्यन - Kartik Aaryan Chandu Champion - KARTIK AARYAN CHANDU CHAMPION

Kartik Aaryan in Gwalior: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' का ट्रेलर रिलीज करने के लिए अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंच चुके हैं. जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Kartik Aaryan
कार्तिक आर्यन (Instagram)

By ANI

Published : May 18, 2024, 4:23 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियों में हैं. जिसका ट्रेलर लॉन्च करने के लिए वे अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचे हैं जहां उनका जोरदार स्वागत किया. ग्वालियर से कार्तिक आर्यन का के कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हैं जिनमें उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत होते हुए देखा जा सकता है.

एयरपोर्ट पर हुआ ढोल के साथ स्वागत

कुछ समय पहले एक्टर कार्तिक आर्यन ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरे जहां उनके फैंस और मीडिया ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. कार्तिक यहां अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंदू चैंपियन' के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च के लिए पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियोज में फैंस को ढोल की थाप पर जोशीले अंदाज में कार्तिक आर्यन का स्वागत करते देखा जा सकता है.

चंदू चैंपियन के लिए कार्तिक ने किया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

कार्तिक के साथ उनके पिता और 'चंदू चैंपियन' के निर्देशक कबीर खान भी थे. कबीर खान ने खुलासा किया कि कार्तिक ने फिल्म के लिए 'बिना स्टेरॉयड' के 18 किलो वजन घटाया. मैं उनसे तब मिला था जब उन्होंने एक रोल के लिए अपना वजन बढ़ाया था. मैंने उनसे कहा कि आपको एक इंटरनेशनल खिलाड़ी का कैरेक्टर प्ले करना है. जवाब में उन्होंने सिर्फ स्माइल की और बोले- 'मैं यह करूंगा सर'. कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक को भारत के पहले पैरालिंपिंक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर के रोल में देखा जाएगा.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details