कंगना रनौत अपनी विवादित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी की रिलीज के इंतजार में बैठी हैं. फिल्म इमरजेंसी बीती 6 सितंबर 2024 को रिलीज होनी थी, लेकिन सिख कम्यूनिटी के विरोध के कारण फिल्म की रिलीज पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लग गई है. अब कंगना के फैंस के लिए गुडन्यूज आ रही है. फिल्म इमरजेंसी की रिलीज का रास्ता साफ होने जा रहा है. सेंबर बोर्ड ने सिख क्यूनिटी की धमकियों के बाद इमरजेंसी के सर्टिफिकेट को जारी नहीं किया था. ऐसे में फिल्म की रिलीज की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में हो रही हैं, जिसपर सेंसर बोर्ड ने अपना जवाब भी दाखिल कर दिया है.
सेंसर बोर्ड ने अदालत में कहा है कि अगर कंगना फिल्म इमरजेंसी में कुछ कटवा लगवाने के लिए राजी हो जाएं तो फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा सकता है. इससे पहले इमरजेंसी के मेकर्स ने सेंसर बोर्ड पर फिल्म को जानबूझकर रोकने का आरोप लगाया था. वहीं, सेंसर बोर्ड की ओर से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की समीक्षा कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं.