दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

Ulajh: रिलीज से पहले बड़ी उलझन में फंसी जाह्नवी की फिल्म, इन सीन्स पर चली सेंसर की कैंची - Janhvi Kapoor - JANHVI KAPOOR

CBFC On Janhvi's Ulajh: जाह्नवी कपूर की 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उसके पहले ही फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी है. फिल्म से कई आपत्तिजनक सीन्स हटाने के लिए CBFC ने ऑर्डर दिए हैं.

Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर (Film Poster ( Instagram ))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 1, 2024, 1:50 PM IST

मुंबई:जाह्नवी कपूर की 'उलझ' इस वीकेंड पर रिलीज होने वाली है. रिलीज से पहले एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट के साथ पास करने से पहले कुछ बदलाव किए हैं. फिल्म में कथित तौर पर कुछ गालियां हैं, जिसमें गुलशन देवैया भी हैं. हालांकि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मेकर्स से इन्हें बीप करने के लिए कहा है.

इन शब्दों को हटाने के दिए ऑर्डर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में यूज की गईं कुछ अंग्रेजी गालियों को बीप किया गया है. इसके अलावा कुछ आपत्तिजनक इशारों को ब्लर करने के लिए भी कहा गया है. इन सब चेंजेस के बाद 'उलझ' का रन टाइम 134 मिनट (2 घंटे और 14 मिनट लंबा) हो गया है.

'उलझ' जाह्नवी और गुलशन की एक साथ पहली फिल्म है. गुलशन तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके और जाह्नवी के बीच कोई 'वाइब' मैच नहीं हुई थी. हालांकि बाद में गुलशन ने अपने वायरल बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा- मैं यह नहीं कह रहा कि यह मेरी या जाह्नवी की गलती है, काम पूरा करने के और भी तरीके हैं. किसी सीन को करते समय मुझे कभी भी उनके साथ जुड़ाव की कमी महसूस नहीं हुई. ऐसा कुछ नहीं था कि मुझे उनसे कोई दिक्कत है. लेकिन आप हर सेट पर फैमिली जैसी स्थिति की उम्मीद नहीं कर सकते. गुलशन ने कहा कि एक्टर्स के रूप में अलग-अलग नजरिए ने उन्हें उलझ पर काम करते समय किसी के साथ घुलना-मिलना और उसके साथ जुड़ना दो अलग-अलग चीजें हैं.

नेशनल अवॉर्ड विनर निर्देशक सुधांशु सरिया की फिल्म 'उलझ' 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं. उनके अलावा फिल्म में रोशन मैंथ्यू, आदिल हुसैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेश तैलंग, मियांग चांग और जितेंद्र जोशी खास रोल में हैं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details