चैन्नई: शंकर के निर्देशन में कमल हासन स्टारर 'इंडियन 2' अभी रिलीज भी नहीं हुई और इस पर मुसीबतों के बादल मंडरा रहे हैं. यह फिल्म 12 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है. फिल्म की टीम इस वक्त फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई है. इस बीच मदुरै के वर्माकलाई आसन (वर्मा गुरु) राजेंद्रन ने मदुरै डिस्ट्रिक्ट लॉ कोर्ट में याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है.
कोर्ट में याचिका दर्ज
दायरक याचिका में लिखा गया, 'मैंने एक्टर कमल हासन को 1996 में रिलीज हुई 1 फिल्म के सेट पर कुछ वर्मा मुद्राएं सिखाईं. ये मेरी पुस्तक में मुद्राएं हैं, मैंने निर्देशक शंकर और राइटर सुजाता को वर्मा कला की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में बताया. साथ ही, फिल्म में वर्मा कला से जुड़ी युद्ध तकनीकें सिखाई गईं. यहीं से मेरा नाम भारतीय सिनेमा में फेमस हो गया.
फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक!