मुंबई:नेशनल फिल्म अवॉर्ड यूके को राष्ट्रीय फिल्म अकादमी (एनएफए) हर साल आयोजित करता है. तमिल एक्टर धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर सबका ध्यान खींचा है. फिल्म को यूके राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 'कैप्टन मिलर' के अलावा, भूमि पेडनेकर की 'भक्षक' को भी इसी कैटेगरी में नामांकन मिला है.
विदेशी भाषा की कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन
धनुष की कैप्टन मिलर और भूमि पेडनेकर की भक्षक को विदेशी भाषा की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 'कैप्टन मिलर' और 'भक्षक' का मुकाबला अन्य फिल्मों से होगा जो विदेशी भाषा की कैटगरी में चुनी गई हैं. जैसे स्पेन की 'यू आर नॉट अलोन: फाइटिंग द वुल्फ पैक', जापान की 'द परेड्स', फिलीपींस की 'रेड ओलेरो: माबुहाय इज ए लाई'. जर्मनी से 'सिक्सटी मिनट्स' और 'द हार्टब्रेक एजेंसी'.