मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए तैयार है. वह करण जौहर की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रही हैं. आज, 20 अगस्त को मेकर्स ने 'कॉल मी बे' का ऑफिशियल ट्रेलर लॉन्च किया है. सीरीज में वह बेला उर्फ बे की भूमिका में हैं, जो एक स्टीरियोटाइपिकल दिल्ली की अमीरजादी है, जो लग्जरी कारों, हवेली और यहां तक कि एक इंस्टा परफेक्ट शादी के साथ सपनों की जिंदगी जी रही है.
मंगलवार को अनन्या पांडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'कॉल मी बे' का ट्रेलर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'क्या साउथ दिल्ली की यह प्रिंसेस सपनों के शहर में अपना ठिकाना पा सकेगी? जो भी हो, एक बेहद दिलचस्प कहानी उसका इंतजार कर रही है'.
'कॉल मी बे' ट्रेलर के बारे में
टीलर की शुरुआत अनन्या की शुरुआत नई दिल्ली में जन्मी बेला (अनन्या पांडे) की सुपर लग्जरी से होती है, जिसमें बेला अपने लाइफ स्टाइल के बारे में बताती है. इस बीच उसे पता चलता है कि उसके सभी बैंक अकाउंट डिक्लाइन (अस्वीकार) कर दिए गए हैं और उसे मीडिल क्लास में अपग्रेड कर दिया गया है.
सुपर लग्जरी लाइफ से सड़क पर आई बेला मुंबई में जॉब सर्च करती है. ट्रेलर में सोशल मीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर जॉब की तलाश से लेकर अपने खुद के अपार्टमेंट की सफाई तक, उसे शहर की जिंदगी से तालमेल बिठाते हुए देखा जा सकता है.