उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

जुबिन नौटियाल बोले- पीएम मोदी कर चुके थे भजन शेयर, सुबह उठकर फोन देखा तो लगा डर! - Shri Ram Bhajan

Bollywood Singer Jubin Nautiyal on PM Modi ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि जिस दिन पीएम मोदी ने 'मेरे घर राम आए हैं...' भजन शेयर किया था. उस दिन सुबह जब उन्होंने फोन देखा तो वो डर गए. क्योंकि, फोन में कई मिस्ड कॉल थी. बाद में पता चला कि पीएम मोदी उनकी भजन शेयर किया है. जिसे लेकर फोन आ रहे थे. वहीं, उनकी मां ने भी कहा कि अब आवाज और भजन अमर हो गया है.

Jubin Nautiyal Ram Bhajan
जुबिन नौटियाल राम भजन

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 7:00 PM IST

Updated : Jan 24, 2024, 5:57 PM IST

बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल से खास बातचीत

देहरादून (उत्तराखंड):देश के प्रसिद्ध गायकजुबिन नौटियाल का गाया हुआ भजन इनदिनों हर किसी की जुबान पर है. बीती 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान संतों के सामने गाते हुए जुबिन कई बार भावुक भी दिखे. उनके भजन को पीएम मोदी ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था. ईटीवी भारत से खास बातचीत में जुबिन नौटियाल ने बताया कि जिस दिन पीएम मोदी ने उनके भजन को पोस्ट किया, उस दिन वो अपने फोन को देख कर डर गए थे. वहीं, जुबिन का कहना है कि आज देश में भक्ति का माहौल है. यह देश की सबसे बड़ी जीत है. आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित हाथों में है. आगामी 10 सालों में देश तरक्की करेगा.

पीएम मोदी ने शेयर किया गाना और सुबह मिला सरप्राइज:ईटीवी भारत से खास बातचीत में बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व बेहद अलग है, वे धार्मिक प्रवृत्ति के हैं. वे जानते हैं कि किस चीज को कब प्रमोट करना है. उनका व्यक्तित्व भगवान श्री राम से ज्यादा प्रभावित लगता है. चाहे वो उनके कहने का तरीका हो या बात करने का तरीका.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका गाना तब पोस्ट किया था, जब देश में महामारी आई थी. उस वक्त वो अपने घर से ही लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. तब भी पीएम मोदी ने उनका हौसला अफजाई किया था, लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ. जुबिन बताते हैं कि वो देर रात सोए और जब सुबह उठे तो उनके फोन पर ढेर सारी मिस कॉल थी.

यह मिस कॉल घर, मीडिया और उनके दोस्त के साथ उनकी टीम की थी. तब अचानक इतनी सारी कॉल देखकर वो थोड़े चिंता में पड़ गए कि कहीं कोई प्रॉब्लम तो नहीं हो गई, साथ ही डर भी लगा, लेकिन जब उन्होंने अपने घर फोन किया तो उनकी माताजी ने बताया कि 'बेटा तुम्हारा भजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी-अभी पोस्ट किया है...' यह सुनकर उन्हें लगा मां को कोई गलतफहमी हुई है, लेकिन उन्होंने चेक किया तो वाकई में पीएम मोदी ने शेयर किया था. साथ ही जो शब्द लिखे थे, वो उनके लिए अमूल्य थे.
ये भी पढ़ेंः'मेरे घर राम आए हैं' के सिंगर जुबिन नौटियाल से खास बातचीत, बोले- राम मंदिर में जाकर हो जाते हैं हिप्नोटाइज

युवा अब गाने के लिए करते हैं भजन की डिमांड:जुबिन नौटियाल कहते हैं कि वो दुनिया के कई देशों में गए. बीते एक से दो महीने में भी कई जगह शो किए, लेकिन हैरानी हो रही है कि युवाओं की भीड़ उन्हें स्टेज से उतरने ही नहीं देती, जब तक उन्हें अपना गाया हुआ एक या दो भजन न सुना दें. उन्हें खुशी होती है कि युवा सैड और डांस सॉन्ग के अलावा किसी भजन की डिमांड भी करते हैं. उन्हें लगता है कि इस इवेंट के बाद यह डिमांड और बढ़ने वाली है. क्योंकि, लगातार लोग उनसे संपर्क भी कर रहे हैं.

भजन के हिट होने के बाद परिवार ने दिया अलग रिएक्शन:जुबिन नौटियाल ने बताया कि भजन हिट होने पर सबसे पहला रिएक्शन उनकी मां का आया था. उनकी मां ने उनसे कहा था कि 'बेटा तुमने बहुत-बहुत बड़े गाने गाए हैं, लेकिन यह भजन तुम्हारी आवाज में अमर हो गया है. तुम्हारी आवाज भी इस भजन के माध्यम से अमर हो गई है...' बाहर के लोग जब कुछ कहते हैं तो शायद आपको अंदाजा नहीं होता है, लेकिन जब घर के लोग इस तरह के शब्द और तारीफ करते हैं, तब आपको पता चलता है कि आप किस तरह का काम कर रहे हैं.

जुबिन नौटियाल (फोटो X @JubinNautiyal)

जुबिन बताते हैं कि उनकी मां ने कहा था कि 'जब-जब भगवान राम पर कोई भी आयोजन, त्योहार या कुछ भी होगा तो यह भजन हमेशा सुना जाएगा. इसलिए यह आपकी जिंदगी का सबसे बड़ा अचीवमेंट है. इस बात को ध्यान रखना.'उन्होंने कहा कि उन्हें इस भजन ने जो शोहरत, पहचान और इज्जत दी है, वो बेहद खास है. क्योंकि, यह भजन उन्होंने भगवान राम के लिए गाया और सही समय पर भगवान राम ने उन्हें इस भजन के लिए चुना.

साधु संतों के बीच गा रहे थे भजन, ऐसा लग रहा था खुद भगवान सुनने आए हों: अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में भजन गाने को लेकर जुबिन नौटियाल कहते हैं कि उन्होंने कई बड़े-बड़े शो किए हैं, लेकिन यह उनके लिए खास था. क्योंकि, वो काफी मंत्रमुग्ध थे. जिस स्टेज पर वो गा रहे थे, उसके सामने सिर्फ और सिर्फ साधु संत बैठे थे. ऐसा लग रहा था कि खुद भगवान संतों के भेष में उन्हें सुनने आए हैं. उनके सामने स्वामी रामभद्राचार्य भी बैठे हुए थे.

जुबिन नौटियाल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने गाना शुरू किया, वैसे ही जल्दी के चक्कर में एक या दो लाइन बीच के नहीं गा पाया. इसके बाद उन्हें रामभद्राचार्य ने टोका और कहा कि आपने मुख्य लाइन नहीं गायी है. जिस पर उनके ये जानकर और सुनकर बड़ी हैरानी हुई कि वो भी मेरे भजन को बड़ी बारीकी से सुन रहे हैं, तब जाकर उन्होंने स्टेज पर पूरा भजन गाया.

Last Updated : Jan 24, 2024, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details