उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

उत्तराखंड के लाखामंडल पहुंचे जुबिन नौटियाल, शिवलिंग का किया जलाभिषेक - Jubin Nautiyal in Lakhamandal - JUBIN NAUTIYAL IN LAKHAMANDAL

Jubin Nautiyal in Lakhamandal, bollywood singer jubin nautiyal सिंगर जुबिन नौटियाल इन दिनों लाखामंडल की वादियों में शूटिंग कर रहे हैं. इस बीच सिंगर जुबिन नौटियाल आज लाखामंडल के शिव मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक किया.

Etv Bharat
उत्तराखंड के लाखामंडल पहुंचे जुबिन नौटियाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 10, 2024, 9:49 PM IST

Updated : Jun 10, 2024, 10:14 PM IST

उत्तराखंड के लाखामंडल पहुंचे जुबिन नौटियाल (Etv Bharat)

विकासनगर(उत्तराखंड):बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल लाखामंडल पहुंचे. यहां बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने पौराणिक शिव मंदिर के दर्शन किये. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने शिवलिंग पर पूजा अर्चना करने के बाद जलाभिषेक भी किया.
जौनसार बावर के लाखामंडल गांव धार्मिक व पर्यटन के रूप में जाना जाता है. यहां पर कई शिवलिंगों हैं. यह स्थल पुरातत्व विभाग की देखरेख में है. यहां साल भर पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है. लाखामंडल की पौराणिक धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान है. सोमवार को बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल देव नगरी लाखामंडल पहुंचे. लाखामंडल पहुंचे जुबिन नौटियाल ने शिव मंदिर पहुंचकर दर्शन किए. इस दौरान मंदिर के पुजारी ने विधि विधान पूर्वक जलाभिषेक करवाया.

जुबिन नौटियाल ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना की इस दौरान स्थानीय भाजपा मंडल अध्यक्ष बच्चना शर्मा, बाबूराम शर्मा ,ओम प्रकाश ,घनश्याम टीकाराम बहुगुणा, यामिनी शर्मा ,संदीप बहुगुणा ,अमन बहुगुणा पंडित केशव शर्मा मौजूद रहे.

बता दें सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल लाखामंडल में शूटिंग के लिए पहुंचे थे. इस बीच वे शिव मंदिर भी पहुंचे. जुबिन नौटियाल ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की. जिसमें लोगों ने जुबिन नौटियाल ने लाखामंडल मंदिर महत्व के बारे में विस्चार से बताया.

जुबिन नौटियाल के गानें:जुबिन के गानों की बात करें तो वह बॉलीवुड के अलावा कई म्यूजिक एल्बम के लिए भी गा चुके हैं. वहीं, जुबिन ने अब अपने ही गानों में पर्दे पर नजर आते हैं. वैसे जुबिन का हर गाना हिट है, लेकिन यहां बात करेंगे उन गानों की, जो उनके फैंस के मुंह पर आज भी रटे हुए हैं. इसमें इमरान हाशमी स्टारर 'लुट गये', 'तुम ही आना', 'दिल गलती कर बैठा है' और 'तारों के शहर' में समेत कई हिट सॉन्ग शामिल हैं.

पढे़ं-'मेरे घर राम आए हैं' के सिंगर जुबिन नौटियाल से खास बातचीत, बोले- राम मंदिर में जाकर हो जाते हैं हिप्नोटाइज

Last Updated : Jun 10, 2024, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details