अजमेर:बॉलीवुड और मराठी फिल्मों में चर्चित अभिनेता सचिन खेडेकर मंगलवार को अजमेर में रहे. वे यहां तोपदड़ा स्कूल में चल रही फ़िल्म बयान की शूटिंग के सिलसिले में आए हुए हैं. मंगलवार को खेडेकर शूटिंग के बीच सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पहुंचे. यहां मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश करते हुए अभिनेता खेडेकर ने फिल्म की कामयाबी के लिए दुआ मांगी.
खेडेकर बॉलीवुड और मराठा फिल्मों में मंझे हुए कलाकर हैं. खेडेकर को दरगाह में बॉलीवुड दुआगो सैयद कुतुबुद्दीन सकी ने जियारत करवाई. जियारत के बाद सकी ने उनकी दस्तारबंदी कर उन्हें तबर्रुक (प्रसाद) भेंट किया. दरगाह जियारत के दौरान कई लोग अभिनेता सचिन खेडेकर को पहचान गए. लिहाजा खेडेकर के साथ सेल्फी के लिए भी लोगों में हौड़ मची रही.
पढ़ें: 'खेल खेल में' की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने दरगाह पर चढ़ाई चादर, दान किए 1.21 करोड़
लोगों का फिल्म देखने का बदला नजरिया:बातचीत में अभिनेता सचिन खेडेकर ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 10 वर्ष के बाद आने का मौका मिला. उन्होंने बताया कि अजमेर में बयान फिल्म की शूटिंग चल रही है. शूटिंग के सिलसिले में ही उनका अजमेर आना हुआ है. खेडेकर ने बताया कि फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, एक्टर चंद्रचूड सिंह हैं. फ़िल्म के निदेशक विकास, प्रोड्यूसर शिलादित्य बोहरा है. फ़िल्म की शूटिंग बेहतर चल रही है.
अफवाहों का दौर है:बातचीत में अभिनेता सचिन खेडेकर ने कहा कि अफवाहों का दौर है. सबके हाथों में मोबाइल और अपना मत है. खेडेकर ने कहा कि जिनका काम करने का मन होता है वो काम करते चले जाते हैं, वो किसी अफवाह की परवाह नहीं करते. अफवाहों का असर तो पड़ता रहता है. उन्होंने कहा कि आठ घंटे कोई बाहर है तो 16 घंटे घर पर भी तो है. वेब सीरीज आने के बाद थियेटर में लोगों का जाना कम हो गया है. लोग घर बैठकर वेब सीरीज पर मूवी देख लेते हैं.
वेब सीरिज पर भी हो सेंसरशिप:उन्होंने कहा कि वेब सीरीज पर भी सेंसरशिप होनी चाहिए. ऐसा ना हो कि घर में चार मेम्बर है और चारों अलग अलग वेब सीरीज देख रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड में सचिन खेडेकर ने कई फिल्मों में काम किया है, उनमें जिद्दी, सिंघम, नेता सुभाष चंद्र बोस, सलाखें, हथियार, घात और अधिकार आदि शामिल है.