हरिद्वार (उत्तराखंड): बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे इन दिनों हरिद्वार में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. हेमंत पांडे फिल्म शूटिंग के दौरान करीब एक हफ्ते तक हरिद्वार में ही रहने वाले हैं. इस कड़ी में हेमंत पांडे ने अपनी फिल्म के बारे में जानकारी दी.
हरिद्वार में 'हरिद्वार' फिल्म की शूटिंग, पंडित का किरदार निभा रहे हेमंत पांडे:हेमंत पांडे ने बताया कि उनकी फिल्म का नाम 'हरिद्वार' है, जिसमें वो हरिद्वार के पंडित का किरदार निभा रहे हैं, जो घाट पर बैठकर पूजा कर्म करते हैं. यह फिल्म एक छोटे अनाथ बच्चे की कहानी पर आधारित है, जो गंगा में पैसे चुनने का काम करता है.
उसी से ही वो अपने परिवार का लालन-पालन करता है. जिसके पिता की मौत नशे के कारण हो चुकी है. फिल्म में हेमंत पांडे बतौर पंडित एक बालक की मदद करते हैं. साथ ही औरों को भी मदद के लिए प्रेरित करते हैं. इस फिल्म का उद्देश्य नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को दिखाना है.
उत्तराखंड में फिल्म बनाने के लिए बड़े प्रोड्यूसर की जरूरत नहीं:अभिनेता हेमंत पांडे ने बताया कि आज उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग का काफी अच्छा माहौल है. जहां छोटे बच्चे भी फिल्म बनाने की सोच सकते हैं. कुछ लोग बना भी रहे हैं. आज उत्तराखंड में फिल्म बनाने के लिए बहुत बड़े प्रोड्यूसर की जरूरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार का युवा भी अपनी फिल्म बना सकता है. सरकार सब्सिडी भी दे रही है. जिससे सबका मनोबल बढ़ा हुआ है. जिस तरीके से डिजिटल दुनिया हो गई है, उसमें उसके लिए बहुत बड़े प्रोड्यूसर होने की आवश्यकता नहीं है. आज का युग ओटीटी (OTT) का है, लेकिन फिर भी फिल्म का अपना ही एक क्रेज है.
ओटीटी पर अश्लीलता पर कही ये बात:ओटीटी ने अच्छा क्वालिटी और कंटेंट आ रहा है. उसमें अच्छे कलाकारों को काम मिल रहा है. हालांकि, अश्लीलता इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जरूर है, लेकिन 'जिस गांव जाना नहीं है, उस गांव का रास्ता क्या पूछना?' जिसको अश्लीलता देखनी है, वो देखते हैं. जिसको नहीं देखनी है, वो बंद कर देते हैं. अपनी स्वतंत्रता है.