उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / entertainment

अनुपम खेर ने हरिद्वार में किए मां गंगा के दर्शन, वीडियो शेयर कर लिखा- बहुत सुखद अनुभूति हुई... - Bollywood actor Anupam Kher

Anupam Kher in Haridwar सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उत्तराखंड दौरे की अपनी एक और पोस्ट शेयर की है, जिसमें वो गंगा पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. अनुपम खेर रविवार को ही उत्तराखंड से मुंबई के लिए लौटे हैं. उत्तराखंड में अनुपम खेर तन्वी द ग्रेट फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 22, 2024, 12:43 PM IST

हरिद्वार: बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर बीते कई दिनों से उत्तराखंड के दौरे पर थे. रविवार को ही अनुपम खेर मुंबई के लिए लौटे हैं. मुंबई जाते समय अनुपम खेर ने हरिद्वार में मां गंगा के दर्शन किए और पूजा की. इसका वीडियो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है.

वीडियो शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा कि

लैंसडाउन से आते हुए हरिद्वार में मां गंगा के दर्शन किए और प्रार्थना. आप सबसे लिए भी प्रार्थना की. बहुत खुखद अनुभूति हुई. हर-हर गंगे. जय गंगा मइया, जय शिव शंभू...

बता दें कि अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर बीते काफी दिनों से उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन में रुके हुए थे. यहां दोनों अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट की शूटिंग कर रहे थे. अनुपम खेर की मां भी लैंसडाउन में दोनों भाइयों के साथ आई हुई थी.

अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी कई पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली हैं. दोनों भाइयों अनुपम खेर और राजू खेर ने कोटद्वार में शॉपिंग भी की थी. हालांकि बीती 16 अप्रैल को अनुपम खेर के भाई राजू खेर और उनकी माता फिल्म शूटिंग पूरी कर लौट गए थे, लेकिन अनुपम खेर फिल्म के कुछ काम के लिए अभी भी लैंसडाउन में ही रुके हुए थे.

रविवार को अनुपम खेर की देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट थी. लैंसडाउन से देहरादून जाते समय अनुपम खेर कुछ समय के लिए हरिद्वार में रुके. हरिद्वार में मां गंगा के दर्शन किए, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

पढ़ें--

  • अनुपम खेर ने भाई राजू खेर संग की कोटद्वार के बाजार में खरीदारी, प्रसिद्ध मिठाई भी खाई
  • लैंसडाउन की वादियों में फिल्म शूटिंग कर रहे एक्टर अनुपम खेर, मां का वीडियो किया शेयर

ABOUT THE AUTHOR

...view details