मुंबई :टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह के लिए आज बेहद खास दिन है. आज युवराज सिंह अपनी विदेशी स्टार वाइफ हेजल कीच का 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर युवराज सिंह ने अपनी वाइफ के लिए एक खूबसूरत और स्वीट बर्थडे पोस्ट छोड़ा है. पत्नी के नाम इस स्वीट बर्थडे पोस्ट के साथ युवराज सिंह ने एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में कपल की खूबसूरत तस्वीरों का पिटारा है. हेजल कीच को कई फिल्मों में देखा जा चुका है. हेजल को सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड से पॉपुलैरिटी मिली थी.
युवराज सिंह ने पत्नी को किया विश
युवराज सिंह ने आज 28 फरवरी को पत्नी हेजल के नाम एक स्वीट बर्थडे पोस्ट कर लिखा है, अपनी दो लिटिल जलेबी के साथ जिंदगी मस्त है, और शानदार मॉम हेजल का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, सबसे मजेदार बात हमने जीवन के सबसे शानदार पल इस वीडियो में कैद किए हैं, हैप्पी बर्थडे बेबी, आपको ढेर सारा प्यार.