मुंबई: ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट में कुछ और मशहूर हस्तियों का नाम जुड़ गया है. हाल ही में, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और विराट कोहली का नाम 'ब्लॉकआउट 2024' सूची में जोड़ा गया था. अब, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, बॉलीवुड सितारे शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को ब्लॉकआउट 2024 लिस्ट में जोड़ा गया है. इनके अलावा हॉलीवुड सिंगर और प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस का भी नाम शामिल है.
ब्लैकआउट वह है, जिसे गाजा संकट पर चुप्पी के लिए मशहूर हस्तियों की मिलीभगत मानी जा रही है. हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को भी उस सूची में जोड़ा गया था जिसमें टेलर स्विफ्ट, बेयॉन्से, ड्रेक, हैरी स्टाइल्स, एरियाना ग्रांडे और 'आयरन मैन' एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर तक का नाम शामिल है.
'ब्लॉकआउट 2024' आंदोलन ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को उन मशहूर हस्तियों को 'ब्लॉक' करते देखा है, जिनके बारे में उनका मानना है कि वे इजराइल के साथ चल रहे संघर्ष के बीच फिलिस्तीन के लोगों की दुर्दशा के प्रति उदासीन रहे हैं. हाल ही में ब्लॉकआउटनाउ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ और मशहूर हस्तियों नाम जारी किया है, जिसमें बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, बाजीराव मस्तनी की जोड़ी दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह का नाम शामिल है.