मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दर्शकों को सबसे ज्यादा जीत के चांसेस रणवीर शौरी के लग रहे थे. लेकिन हुआ कुछ और ही... सभी फाइनलिस्ट को पछाड़ते हुए सना मकबूल ने खिताब अपने नाम किया. घर से बाहर आने के बाद रणवीर ने शो में अपने सफर पर खुलकर बात की. रणवीर ने कहा, 'मैं अपनी जर्नी को मेंटली, फिजिकली और इमोशनली तौर पर रोलर कोस्टर राइड कहूंगा. मैंने इससे पहले दूसरे रियलिटी शोज किए हैं, लेकिन ऐसा एक्सपीरियंस पहली बार लिया है. यह कोई आसान काम नहीं है और यह कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है. मैं बच गया और मजबूत होकर बाहर आया.'
बिग बॉस के बाद के कई कंटेस्टेंट्स की तरह 'खतरों के खिलाड़ी' में हिस्सा लेने के बारे में पूछे जाने पर, एक्टर ने कहा, 'मैंने 11 साल पहले ही 'खतरों के खिलाड़ी' किया था. यह रोहित शेट्टी का पहला सीजन था. रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरी लिस्ट में शामिल नहीं है. जब भी मेरे पास कोई काम नहीं होता है, तो मैं एक्सपीरियंस हासिल करने के लिए रियलिटी शो को हां कर देता हूं'. रणवीर ने कहा, 'मेरा करियर एक्टिंग, फिल्मों और सीरीज में है और मैं अब उसी में वापस जाना चाहूंगा'.