दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

BB 18: 'बिग बॉस 18' के नए 'टाइम गॉड' बनने की रेस में ये 5 कंटेस्टेंट्स, सामने आया घर के 'धोखेबाज' सदस्य का नाम - BIGG BOSS 18

'बिग बॉस 18' के लेटेस्ट एपिसोड में नए 'टाइम गॉड' बनने के लिए घरवालों को टास्क दिया गया, जिसमें 5 कंटेस्टेंट चुने गए. देखें...

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' (ANI)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 21, 2024, 1:48 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे और दिलचस्प होता जा रहा है. बीबी हाउस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए आए 3 सदस्यों को बिग बॉस से स्पेशल पावर मिल रहा है. 20 नवंबर के एपिसोड में नए 'टाइम गॉड' बनने के लिए घरवालों को नया टास्क दिया है. इस टास्क में सिर्फ लड़के ही हिस्सा ले सकते थे. वहीं घर के अन्य सदस्यों को उन लड़कों मनाकर खुद को नए 'टाइम गॉड' का दावेदार बनने का मौका दिया गया है. इस टास्क में 4 लड़के और एक लड़की विजयी रहे.

लेटेस्ट एपिसोड में नए 'टाइम गॉड' के लिए घर के लड़कों (विवियन, करणवीर, अविनाश, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा) को जेल में बंद किया गया. इस कार्य की संचालक के रूप में तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट को चुना. इस दौरान चुम दारंग खुद को टाइम गॉड बनने के लिए विवियन को मनाने की कोशिश करती दिखीं, लेकिन विवियन ने यह मौका ईशा सिंह को दिया. वहीं कशिश कपूर अविनाश मिश्रा को टॉर्चर करती दिखीं. इस टास्क में करणवीर, अविनाश, ईशा, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा विजयी होते है और अगले पड़ाव के लिए चुने जाते हैं.

वाइल्ड कार्ड एंट्री करने 2 लड़कियों में छिड़ी बहस
इस हफ्ते 3 नई वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. इन तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वालों का नाम है, इडेन रोज, यामिनी मल्होत्रा और अदिति मिस्त्री. लेटेस्ट एपिसोड में विवियन और दिग्विजय के बीच घर में काम को लेकर बहस चल रही थी.

इस दौरान यामिनी विवियन के सपोर्ट में बोलती दिखीं, जिसके बाद दिग्विजय ने उन्हें विवियन की असिस्टेंट टैग दे दिया. जिस पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इसी बीच इडेन दिग्विजय के सपोर्ट में बोलती. देखते ही देखते दोनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के बीच जंग छिड़ जाता है, जिससे घर का पूरा माहौल गरम हो जाता है. हालांकि थोड़ी देर के बाद इडेन यामिनी से आकर माफी मांग लेती हैं.

कौन बनेगा नया टाइम गॉड?
मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड के कई प्रोमो शेयर किए है, जिसमें करणवीर, अविनाश, ईशा, दिग्विजय और तजिंदर बग्गा में से किसी एक को टाइम गॉड चुने जाने की झलक दिखाई गई है. प्रोमो में विवियन और करणवीर एक बार फिर आमने-सामने होते नजर आए. अब देखने दिलचस्प होगा कि घरवाले इस बार किसे टाइम गॉड के रूप में चुनते हैं.

रजत दलाल ने इस कंटेंस्टेंट को दिया 'धोखेबाज' का टैक
एक अन्य प्रोमो में रजत दलाल घर के कुछ सदस्यों के साथ बैठकर बात करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वह शिल्पा शिरोडकर को धोखेबाज का टैग देते है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details