हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के नए एपिसोड का प्रोमो आ गया है. आज, 15 अक्टूबर को नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें अविनाश और शिल्पा के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगा. वहीं, विवियन और चाहत के बीच एक बार फिर जंग छिड़ने वाली है, जिसमें रजत दोनों के झगड़े के बीच फंसेंगे.
मंगलवार, 15 अक्टूबर को बिग बॉस के मेकर्स ने आज के शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किए है. पहला प्रोमो आज के नॉमिनेश टास्क है. प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस ने अविनाश और श्रुतिका को स्पेशल पावर दिए हैं, जिसका इस्तेमाल वे नॉमिनेशन टास्क में करेंगे. प्रोमो में अविनाश-श्रुतिका घरवालों में किसे नॉमिनेट करना है, उस पर चर्चा करते दिख रहे हैं. वहीं, अविनाश और शिल्पा शिरोडकर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिला.
दूसरे प्रोमो में चाहत और विवियन को बाथरूम के इस्तेमाल के लिए झगड़ते हुए देखा गया है. दोनों के झगड़े के बीच रजत फंस जाते हैं, जिसके बाद रजत विवियन पर बिगड़ते हुए नजर आते हैं. तीसरे प्रोमो में अफरीन, ईशा और एलिश के साथ मिलकर घर में शो रहे गुणरत्न सदावर्ते और रजत को नींद से जगाते नजर आते हैं. वे घर के गुटरगूं (अलार्म घड़ी) की मिमिकरी करते हैं.