दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH: नॉमिनेशन टास्क में अविनाश-श्रुतिका को मिली स्पेशल पावर, विवियन-चाहत के झगड़े में फंसा ये कंटेस्टेंट - BIGG BOSS 18 LATEST PROMO

'बिग बॉस 18' में आज, 15 अक्टूबर को नॉमिनेशन टास्क होने वाला है. खुद को बचाने के लिए 18 कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ेंगे.

Bigg Boss 18
'बिग बॉस 18' पोस्टर (Colors Instagram)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Oct 15, 2024, 2:56 PM IST

हैदराबाद: 'बिग बॉस 18' के नए एपिसोड का प्रोमो आ गया है. आज, 15 अक्टूबर को नॉमिनेशन टास्क होने वाला है, जिसमें अविनाश और शिल्पा के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिलेगा. वहीं, विवियन और चाहत के बीच एक बार फिर जंग छिड़ने वाली है, जिसमें रजत दोनों के झगड़े के बीच फंसेंगे.

मंगलवार, 15 अक्टूबर को बिग बॉस के मेकर्स ने आज के शो का लेटेस्ट प्रोमो शेयर किए है. पहला प्रोमो आज के नॉमिनेश टास्क है. प्रोमो के मुताबिक, बिग बॉस ने अविनाश और श्रुतिका को स्पेशल पावर दिए हैं, जिसका इस्तेमाल वे नॉमिनेशन टास्क में करेंगे. प्रोमो में अविनाश-श्रुतिका घरवालों में किसे नॉमिनेट करना है, उस पर चर्चा करते दिख रहे हैं. वहीं, अविनाश और शिल्पा शिरोडकर के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिला.

दूसरे प्रोमो में चाहत और विवियन को बाथरूम के इस्तेमाल के लिए झगड़ते हुए देखा गया है. दोनों के झगड़े के बीच रजत फंस जाते हैं, जिसके बाद रजत विवियन पर बिगड़ते हुए नजर आते हैं. तीसरे प्रोमो में अफरीन, ईशा और एलिश के साथ मिलकर घर में शो रहे गुणरत्न सदावर्ते और रजत को नींद से जगाते नजर आते हैं. वे घर के गुटरगूं (अलार्म घड़ी) की मिमिकरी करते हैं.

एक लेटेस्ट प्रोमो में ईशा सिंह और चाहत के बीच झगड़ा होते देखा गया. ईशा, चाहत से कहती हैं कि वे उनके कान के पास ना चिल्लाए, जिसके बाद दोनों के बीच जंग छिड़ जाती है. उधर, अरफीन सारा को सोफे पर लटने के लिए मना करते हैं. उन्हें लगता है कि सारा वहां सो रही है. इस बीच विवियन अरफीन को उनकी ताकत की याद दिलाते हैं. विवियन अरफीन को उनके ताकत का इस्तेमाल करने के लिए स्पेशल तरीका बताते हैं.

बिग बॉस 18 6 अक्टूबर से कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारित हो रहा है. इस साल मेकर्स ने शो में कंटेस्टेंट 19 को पेश किया, जिसे देखकर दर्शक हैरान हो गए. कंटेस्टेंट 19 कोई इंसान नहीं बल्कि एक गधा था, जिसका नाम मेकर्स ने गधराज रखा था. 1 सप्ताह में घरवालों और गधराज की काफी हंसाने वाले मोमेंट सामने आए. लेकिन गधराज को शो शामिल करने के पीछे का कारण दर्शकों को समझ नहीं आया. फिलहाल एक सप्ताह में दर्शकों का प्यार पाने में कामयाब रहा है.

यह भी पढ़े:

ABOUT THE AUTHOR

...view details