हैदरबाद: बिग बॉस का 18वां सीजन काफी मजेदार है. इस सीजन में घर के अंदर राजनीति के साथ-साथ कोर्ट ड्रामा भी देखने को मिल रहा है. इस सीजन का 5वां दिन काफी हंगामे भरा रहा. 5वें दिन हेमा शर्मा और तजिंदर सिंह बग्गा ने जेल से रिहा होने के लिए भूख हड़ताल किया. वहीं, उनके सपोर्ट में गुणरत्न सदावर्ते भी उतरे. घर में बढ़ते हंगामा को देखते हुए बिग बॉस ने एक शर्त रखते हुए हेमा और तजिंदर बग्गा को जेल से रिहा किया.
18 कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस के घर में 5 दिन गुजार चुके हैं. इन 5 दिनों में शो में जहां करण वीर और श्रुतिका के बीच मस्ती और कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाया, वहीं पहले दिन से ही जेल में बंद हेमा और तजिंदर को रिहा करने के लिए घरवालों द्वारा किए जा रहे मशक्कत ने काफी एंटरटेन किया. उनकी ये मेहनत 5वें दिन रंग लाई. हालांकि इस बीच हेमा और बग्गा बिग बॉस के खिलाफ भी गए.
भूख हड़ताल पर बैठे हेमा-बग्गा
5वें दिन हेमा शर्मा और तजिंदर ने जेल से रिहा होने के लिए भूख हड़ताल पर बैठ गए. उनके सपोर्ट में गुणरत्न भी उतरे. इस दौरान अरफीन और गुणरत्न के बीच जंग छिड़ गई. दोनों ने डेमोक्रेसी पर जमकर बवाल काटा. उधर अन्य घरवाले हेमा और तजिंदर को खाने के लिए मनाते हुए देखे गए. घर में बढ़ते बवाल को देखते हुए बिग बॉस ने तजिंदर से बात की और उन्हें घर से बाहर आने का एक मौका दिया.