दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

बिग बॉस 17 फिनाले: अजय देवगन और आर माधवन बढाएंगे शो की शोभा, कंटेस्टेंट्स को करेंगे एंटरटेन - Bigg boss 17

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का फिनाले आज 28 जनवरी को जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम किया जा रहा है. इस एपिसोड में कई शो की शोभा बढाएंगे. शो में अजय देवगन और आर माधवन भी आने वाले हैं.

Bigg boss 17
बिग बॉस 17

By ANI

Published : Jan 28, 2024, 8:12 PM IST

मुंबई: आखिरकार वो दिन आ ही गया जिसका बिग बॉस के फैंस को बेसब्री से इंतजार था. आज 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का फिनाले है आज फाइनली पता चल जाएगा कि आखिर कौन इस सीजन का विनर होगा. आपको बता दें कि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अरुण मैशेट्टी और अंकिता लोखंडे शामिल हैं.

'बिग बॉस 17' का फिनाले एपिसोड मनोरंजन से भरपूर होगा क्योंकि कई बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति की उम्मीद है. एक्ट्रेस अजय देवगन और आर. माधवन फिनाले में मेजबान सलमान खान के साथ शामिल होंगे, जो कि कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा. अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, अरुण मशेट्टी, मुनवारा फारुकी और मन्नारा चोपड़ा प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. प्रतियोगियों के परिवार भी उनका समर्थन करने के लिए शो में दिखाई देंगे. भारती सिंह ने अपने पति हर्ष लिम्बाचिया और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी ओरहान अवत्रामणि उर्फ ​​ओरी के साथ ग्रैंड फिनाले की शोभा बढाई वहीं अबू रौजिक भी शो में नजर आए. इनके अलावा कृष्णा अभिषेक भी कंटेस्टेंट्स को एंटरटेन करने आए.

यह देखना दिलचस्प होगी कि फाइनल में विनर बनकर कौन सामने आता है. 17वां सीजन 17 अक्टूबर को शुरु हुआ था, जो कंटेस्टेंट ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, ईशा मालविया, सना खान, रिंकू धवन, सनी आर्य, खानजादी, सोनिया बंसल और अन्य के साथ शुरू हुआ. कंटेस्टेंट्स के परिवार भी उन्हें सपोर्ट करने के लिए शो में आएंगे.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details