मुंबई: 'दम लगा के हईशा' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली भूमि पेडनेकर आज, 18 जुलाई को 35 साल की हो गई हैं. भूमि ने अपने अपना जन्मदिन दलदल के सेट पर मनाया है. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. वहीं, एक्ट्रेस को सेट से घर लौटने पर एक बर्थडे सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वह इमोशनल हो गई.
थैंक्यू फॉर कमिंग की हसीना भूमि पेडनेकर अपने फैंस को टाइम टू टाइम अपडेट करती हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक साझा की है. क्लिप में, एक्ट्रेस को हाथ जोड़कर विश करते हुए देखा जा सकता है. उनके सामने मेज पर एक बड़ा-सा केक भी रखा है. इस क्लिप को भूमि ने कैप्शन में दिया है, 'मेरे बर्थडे की शुरुआत दलदल के सेट पर. मैं वहीं काम कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.'