दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'दलदल' के सेट पर भूमि पेडनेकर ने काटा केक, सरप्राइज देख एक्ट्रेस के आंखों से निकले 'खुशी के आंसू' - Bhumi Pednekar Birthday - BHUMI PEDNEKAR BIRTHDAY

Bhumi Pednekar Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आज, 18 जुलाई को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का क्लिप साझा किया है. वहीं, घर पर प्यारा-सा सरप्राइज देखकर एक्ट्रेस के आंखों से खुशी के आंसू आ गए.

Bhumi Pednekar
भूमि पेडनेकर (ANI-CANVA)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jul 18, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Jul 18, 2024, 1:15 PM IST

मुंबई: 'दम लगा के हईशा' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली भूमि पेडनेकर आज, 18 जुलाई को 35 साल की हो गई हैं. भूमि ने अपने अपना जन्मदिन दलदल के सेट पर मनाया है. उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का खास वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया है. वहीं, एक्ट्रेस को सेट से घर लौटने पर एक बर्थडे सरप्राइज मिला, जिसे देखकर वह इमोशनल हो गई.

थैंक्यू फॉर कमिंग की हसीना भूमि पेडनेकर अपने फैंस को टाइम टू टाइम अपडेट करती हैं. अपने जन्मदिन पर उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक साझा की है. क्लिप में, एक्ट्रेस को हाथ जोड़कर विश करते हुए देखा जा सकता है. उनके सामने मेज पर एक बड़ा-सा केक भी रखा है. इस क्लिप को भूमि ने कैप्शन में दिया है, 'मेरे बर्थडे की शुरुआत दलदल के सेट पर. मैं वहीं काम कर रही हूं, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है.'

भूमि पेडनेकर की इंस्टाग्राम स्टोरी (INSTAGRAM)

भूमि ने अपने घर का भी एक क्लिप साझा किया. घर पर उन्हें बर्थडे सरप्राइज मिला है. वीडियो में वह इमोशनल होती दिख रही हैं. उन्हें अपने आंसू पोछते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'फिर मैं घर आयी तो मुझे एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज मिला, जिसने मुझे इमोशनल कर दिया.' उन्होंने अपने कैप्शन को हैशटैग 'खुशी के आंसू' के साथ जोड़ा है.

भूमि पेडनेकर की इंस्टाग्राम स्टोरी (INSTAGRAM)

भूमि पेडनेकर की टॉप 10 फिल्में

  1. दम लगा के हईशा (2015)
  2. टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017)
  3. शुभ मंगल सावधान (2017)
  4. बाला (2019)
  5. पति पत्नी और वो (2019)
  6. सांड की आंख (2019)
  7. दुर्गामती (2020)
  8. बधाई दो (2022)
  9. अफवाह (2023)
  10. भक्षक (2024)

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 18, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details