हैदराबाद: कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'भूल भूलैया 3' और अजय देवगन स्टारर 'सिंघम अगेन' के पास कमाई करने का आज तक का टाइम है. जी हां, क्योंकि 5 दिसंबर को दुनिभर के बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' रिलीज होने जा रही हैं. रिलीज से पहले ही लोगों के बीच पुष्पा 2 का बज बना हुआ है. लोगों की उत्साह और पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म पिछले एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' के कलेक्शन पर ब्रेक लगा सकती हैं. 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही फिल्में 33 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं. ऐसे में 'पुष्पा 2' के रिलीज होने से इनकी कमाई पर असर जरूर पड़ेगा.
'भूल भुलैया 3' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33
सैकनिल्क के शुरुआती अपडेट के अनुसार, 32वें दिन भूल भुलैया 3 ने लगभग 70 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसने पहले सोमवार को 70.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70 लाख रुपये कमाए थे, जबकि 5वें रविवार यानी 31वें दिन इसने 26.32 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2.4 करोड़ रुपये कमाए थे. इसके साथ ही, 33वें दिन तक 'भुल भुलैया 3' का कुल भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 279.18 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, 'भुल भुलैया 3' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 422.31 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 33
1 महीने के बाद रोहित शेट्टी की निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन दर्शकों को रुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रही हैं. 5वें वीकेंड के बाद अजय देवगन स्टारर में बड़ी गिरावट आई है. हालांकि सिंघम अगेन ने 270 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 33 दिन हो चुका है. 33वें दिन सिंघम अगेन ने 43 लाख रुपये का कलेक्शन किया है. 33 दिनों के बाद रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स ने भारत में कुल 270.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.