दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह इस बॉलीवुड एक्टर संग करेंगे धमाका, सेट से तस्वीरें वायरल - PAWAN SINGH

पवन सिंह के फैंस के लिए सेट से वायरल ये तस्वीरें किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. यहां देखें

Bhojpuri star Pawan Singh
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (IMAGES- PR)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 10, 2025, 5:09 PM IST

हैदराबाद:भोजपुरी सनसनी, पवन सिंह और चार्मिंग एंटरटेनर मनीष पॉल ने अफवाहों का बाजार गर्म कर दिया है और उन्हें एक रोमांचक शूटिंग के दौरान एक साथ देखा गया. इस अप्रत्याशित लेकिन दिलचस्प कोलैबोरेशन ने उत्सुकता जगा दी है और नेटिज़ेंस यह अटकलें लगा रहे हैं कि क्या यह एक यूनिक प्रोजेक्ट की शुरुआत है.

पवन सिंह के विशाल फैनबेस पहले से ही अपने पसंदीदा स्टार को मनीष पॉल के साथ काम करते हुए देखने की संभावना को लेकर उत्साहित हैं. कुछ लोग हाई-एनर्जी डांस नंबर की अटकलें लगा रहे हैं, जबकि अन्य को लगता है कि यह एक फिल्म हो सकती है. अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए मशहूर मनीष, पवन सिंह के साथ नए क्षेत्रों में कदम रखते दिख रहे हैं, जो अपने एनरजेटिक और कैची परफॉरमेंस के साथ इस जोड़ी को देखने लायक बनाते हैं.

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा, "पवन सिंह और मनीष पॉल के बीच यह कोलैबोरेशन कुछ ऐसा है, जिसकी फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन वे इसे लेकर पहले से ही रोमांचित हैं. दोनों ही अपने आप में प्रतिभा के धनी हैं और साथ मिलकर वे कुछ खास करने का वादा करते हैं. देखते रहिए- यह इंतज़ार के लायक होने वाला है.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (IMAGES- PR)

हालांकि, दोनों एक्टर्स की तरफ़ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. फिर भी फ़िल्म एनथुसीएस्ट और उनके फैंस दोनों के खास कोलैबोरेशन की राह देख रहे हैं.

ये भी पढ़ें :

36 साल पहले इस एक्टर ने ली थी 500 करोड़ फीस, बना दुनिया का हाईएस्ट पेड विलेन, ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जीता था ऑस्कर - HIGHEST PAID VILLAIN

ABOUT THE AUTHOR

...view details