पटना: भोजपुरी जगत की वायरल सिंगर शिल्पी राज का नया गाना 'बलमु के हिपिया' रिलीज हो गया है. इस गाने में भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक साथ नजर आ रहे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की भोजपुरी इंडस्ट्री में फैन फॉलोइंग कमाल की है. ऐसे में यह गाना रिलीज के साथ ही ट्रेंडिंग बन गया है और भोजपुरी दर्शकों का इसे भरपूर प्यार मिल रहा है. दोनों की आ रही फिल्म 'फसल' का यह गाना है, इस वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के बैनर तले रिलीज किया गया है.
देसी लुक में नजर आया कपल: गाने की शुरुआत में दोनों फिल्म देख रहे होते हैं और निरहुआ उठकर घर चले आते हैं. आम्रपाली भी उनके पीछे-पीछे चली आती हैं. इसके बाद आम्रपाली दुबे अपने पति निरहुआ से कहती है कि 'उड़ेला फर फर बहे पुरवइया, चश्मा पहिनी जब लेले अंगड़इया, उड़ेला फर फर बहे पुरवइया, चश्मा पहिनी जब लेले अंगड़इया, दिलवा में गोली दागे है, राजा जी के हिपिया.