WATCH: फिल्म इंडस्ट्री में 'नजर का टीका' का ट्रेंड, आलिया भट्ट के बाद 'लाफ्टर क्वीन' ने किया ये काम - Bharti Singh - BHARTI SINGH
Bharti Singh 'Nazar Ka Tika': 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह को लाफ्टर शेफ्स के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. इस दौरान बनठन के सेट पर जा रही भारती को नजर का काला टीका के साथ देखा गया. देखें वायरल वीडियो...
मुंबई: 'लाफ्टर शेफ्स' एक बिल्कुल नया कुकिंग-आधारित रियलिटी शो है, जिसे हाल ही में रिलीज किया गया है. इसमें कई सितारे प्रतियोगिता जीतने के लिए हिस्सा लिया है. शो में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, निया शर्मा-सुदेश लहरी, भारती सिंह जन्नत जुबैर रहमानी-रीम शेख, एली गोनी-राहुल वैद्य, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे जैसे सितारे हैं.
बीते मंगलवार, 11 जून 'लाफ्टर क्वीन' भारती सिंह को 'लाफ्टर शेफ्स' के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. भारती येलो कलर के पंजाबी सूट और लंबी चोटी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने अपने लुक का खुलासा किया. कॉमेडियन ने बताया कि उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' से काजोल का लुक अपनाया है. काजोल ने के3जी के पार्ट 1 में सलवार सूट पहना था, और भारती का लुक उसी से इंस्पायर है.
भारती सिंह ने अपने स्वभाव के अनुसार, पैपरजी से बातचीत की और उनसे मुंबई में ह्यूमिडिटी के बारे में पूछा. उन्होंने पैपराजी को अपना ख्याल रखने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने कैप्चर करने के लिए पैप्स को सम्मानपूर्वक धन्यवाद दिया. इस दौरान भारती के कान के पीछे लगा नजर का काला टीका ने सभी का ध्यान खींचा.
मेट गाला 2024 में आलिया भट्ट ने लगाया था काला टीका इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट काला टीका लगाए दिखी थीं. इस साल मेगा में भारतीय परंपरा का प्रतिनिधित्व करते हुए फ्लोरल साड़ी में नजर आई थीं. अपनी खूबसूरती को बुरी नजर से बचाने के लिए गंगूबाई ने अपने कान के पीछे काला टीका लगा रखा था. देखते ही देखते यह खबर सोशल मीडिया पर फैल गई. वहीं, अब बुरी नजर से बचने के लिए भारती सिंह को काला टीका लगाते हुए देखा गया है.