हैदराबाद:नया साल 2025 हमसे दो दिन दूर है और फिर 31 दिसंबर की रात 12 बजे हम नए साल 2025 का स्वागत करेंगे. हर इंसान नए साल पर नए संकल्प लेता है और चाहता है कि उसका आने वाला साल सुख और समृद्धि से भरा हो और फुल एंटरटेनिंग हो. नए साल का जश्न महीने भर तक रहता है और लोग इसे खुलकर इन्जॉय करते हैं. अगर आप भी अपना नया साल यादगार बनाना चाहते हैं तो इन बॉलीवुड फिल्मों को जरूर देखें.
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
अगर आप अपने दोस्तों के साथ नया साल 2025 एन्जॉय करना चाहते हैं, तो आप आपके पास मौका है कि आप ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जरूर देखें. यह फिल्म दोस्ती का पाठ पढ़ाती है और जिंदगी में प्यार का मतलब बताती है. फिल्म कहानी तीन दोस्तों पर बेस्ड है, जो अपनी स्पेन यात्रा पर निकलते हैं. इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा और लॉफ्टर भी है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है.
हैप्पी न्यू ईयर
शाहरुख खान, बोमन ईरानी, सोनू सूद, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर फैमिली संग देखने लायक फिल्म है. यह फिल्म एक ऐसे डांस ग्रुप पर बेस्ड है, जो दिवाली पर एक बड़ी लूट को अंजाम देते हैं. फिल्म के गाने और इसकी कॉमेडी आपको हंसने पर मजबूर कर देगी. फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
गुलमोहर
साल 2024 में नेशनल अवार्ड जीतने वाली हिंदी फिल्म गुलमोहर एक फुल फैमिली शो मूवी है. गुलमोहर एक ऐसे परिवार के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने 34 साल पुराने पूर्वजों के घर से निकल रही है. फिल्म में शर्मिला टैगोर और मनोज वाजपेयी अहम रोल में हैं. फिल्म फैमिली और उसकी विरासत से जुड़ना सिखाती है. ऐसे में यह फिल्म नए साल पर आपको फैमिली के प्रति नए संकल्प लेने पर मजबूर कर सकती है. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दिल चाहता है
दोस्ती पर बेस्ड फिल्म दिल चाहता है हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक है. आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म दिल चाहता है अपने गानों से भी मधूर है. यार-दोस्तों के साथ इस फिल्म को नय साल के मौके पर देखना तो बनता है. फिल्म दिल चाहता है दोस्ती को मजबूत करने के साथ-साथ नए दोस्त बनाने के लिए मजबूर करती है. दिल चाहता है यूट्यूब और नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.
पीकू