मुंबई: बांद्रा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के आवास से कैब बुक करने के आरोप में एक 20 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के 20 वर्षीय युवक रोहित त्यागी के रूप में हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ने एक्टर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट से बांद्रा पुलिस स्टेशन के लिए लॉरेंस विश्नोई के नाम पर एक कैब बुक की थी.
पुलिस ने कहा, 'जब कैब ड्राइवर सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचा और वहां के चौकीदार से बुकिंग के बारे में पूछा, तो चौकीदार पहले तो दंग रह गया, उसने तुरंत बुकिंग की जानकारी पास के बांद्रा पुलिस स्टेशन को दी.' इसी पर कार्रवाई करते हुए मुंबई की बांद्रा पुलिस ने कैब ड्राइवर से पूछताछ की और ऑनलाइन कैब बुक करने वाले शख्स के बारे में जानकारी हासिल की.
पुलिस ने कहा, 'जिस व्यक्ति ने कैब बुक की थी वह गाजियाबाद का 20 वर्षीय छात्र निकला, जिसकी पहचान रोहित त्यागी के रूप में हुई.' पुलिस ने आगे कहा कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपियों ने मजाक के तौर पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कैब बुक की थी.