ईद पर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मचाया धमाल, रिलीज के पहले ही दिन धड़ाम हुई 'मैदान' - Bade Miyan Chote Miyan vs maidaan
Bade Miyan Chote Miyan vs Maidaan: ईद के मौके पर दो बड़ी फिल्में 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'मैदान' रिलीज हुई. आइए जानते हैं कि पहले दिन कौन-सी फिल्म किस पर भारी पड़ी है.
मुंबई:ईद के मौके पर मूवी लवर्स के लिए बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में दस्तक दी, जिसमें से एक अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' और दूसरी अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' थी. ओपनिंग डे पर जहां 'बड़े मियां छोटे मियां' ने दर्शकों को दिल जीतने में कामयाब दिखीं, वहीं मैदान ने भी बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म की.
'बड़े मियां छोटे मियां' का कलेक्शन 'बड़े मियां छोटे मियां' ने भारत में काफी अच्छी शुरुआत की. ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 14 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है. अली अब्बास जफर की फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारत में सभी भाषाओं में 14.6 करोड़ रुपये की नेट कमाई की है. 'बड़े मियां छोटे मियां' की गुरुवार को ओवरऑल 29.30 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी रही. फिल्म का निर्माण वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है.
'मैदान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर एंटरटेनर 'बड़े मियां छोटे मियां' से कड़ी टक्कर मिली. ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ईद की छुट्टी होने के बावजूद, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की. स्पोर्ट ड्रामा ने ओपनिंग डे पर लगभग 2.72 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि बीते बुधवार को फिल्म को पेड प्रीव्यू से से 2.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ एक महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है, जिसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन 5.32 करोड़ रुपये हो गया है.
'बड़े मियां छोटे मियां' की बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ अहम भूमिका में हैं. जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, लंदन, अबू धाबी, स्कॉटलैंड और जॉर्डन जैसे स्थानों पर फिल्माई गई है. जबकि 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के दिग्गज सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है.