मुंबई :राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को आज 22 जनवरी को शुरू होने में अब बस कुछ ही देर बाकी है. इस अवसर पर राम मंदिर का दर्शन करने के लिए बॉलीवुड और साउथ स्टार्स धीरे-धीरे अयोध्या पहुंच रहे हैं. अभी थोड़ी देर पहले ही सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने स्टार बेटे अभिषेक बच्चन संग अयोध्या पहुंचे हैं. वहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री से रजनीकांत पहले ही अयोध्या जा चुके हैं और आज 22 जनवरी की सुबह-सुबह मेगास्टार चिरंजीवी अपनी फैमिली के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए कई बॉलीवुड और साउथ स्टार्स को न्योता भेजा गया है. इसमें अपकमिंग एक्शन फिल्म बडे़ मिया छोटे मिया अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी भी शामिल है.
वहीं, आज 22 जनवरी की सुबह-सुबह अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने इस शुभ दिन के लिए देशवासियों को शुभकामनाएं भेजी हैं. इस बाबत इस एक्शन पैक्ड जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो छोड़ा है. इस वीडियो में दोनों स्टार एक वैनिटी वैन से सटे हुए बैठे हैं. वीडियो की शुरुआत में अक्षय कुमार बोलना शुरू करते हैं. अक्षय कुमार कहते हैं, हैलो दोस्तों मैं हूं अक्षय कुमार और हम दोनों की तरफ से आप सभी को जय श्री राम.