दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बडे़ मियां छोटे मियां' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इतने करोड़ से खोला खाता, सामने आई ओपनिंग डे की कमाई - Bade Miyan Chote Miyan - BADE MIYAN CHOTE MIYAN

Bade Miyan Chote Miyan : 'बडे़ मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने फिल्म की पहले दिन की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा जारी कर दिया है. जानिए फिल्म ने वर्ल्डवाइ़ड बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ से खात खोला है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 12, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Apr 12, 2024, 12:18 PM IST

हैदराबाद :अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर एक्शन फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' बीती 11 अप्रैल को ईद के मौके पर दुनियाभर में रिलीज हुई. फैंस को फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' का बेसब्री से इंतजार था. 'बडे़ मियां छोटे मियां' के जरिए पहली बार अक्षय और टाइगर एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आए हैं और वो भी धांसू एक्शन फिल्म के साथ. अक्षय और टाइगर की जोड़ी वाकई में 'बडे़ मियां छोटे मियां' की जोड़ी लग रही है. यह एक्शन पैक्ड जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं.

'बडे़ मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे पर शानदार रही और अब 'बडे़ मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने फिल्म की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा जारी कर दिया है. आइए जानते हैं आखिर बडे़ मियां छोटे मियां ने पहले दिन दुनियाभर में कितनी कमाई की है.

'बडे़ मियां छोटे मियां' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग

बता दें, 'बडे़ मियां छोटे मियां' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा निराश किया है. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8 से 10 करोड़ (अनुमानित) की कमाई की है. बड़े मियां छोटे मियां के साथ थिएटर्स में अजय देवगन की फिल्म मैदान भी रिलीज हुई है, जिससे इसकी कमाई पर बड़ा असर पड़ा है, हालांकि मैदान भी बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर सकी है. मैदान ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ से खाता खोला है.

'बडे़ मियां छोटे मियां' वर्ल्डवाइड ओपनिंग

वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बडे़ मियां छोटे मियां' के मेकर्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की कमाई का ऑफिशियल आंकड़ा जारी कर बताया है कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 36.33 करोड़ से खाता खोला है, जिसमें पैड प्रीव्यू शोज भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :ईद पर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने मचाया धमाल, रिलीज के पहले ही दिन धड़ाम हुई 'मैदान' - Bade Miyan Chote Miyan Vs Maidaan


Last Updated : Apr 12, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details