मुंबई:बैड न्यूज के सॉन्ग तौबा-तौबा की धुन पर सबको नचाने के बाद और अपने डांस का जादू का बिखेरने के बाद अब विक्की कौशल, तृप्ति के साथ सिजलिंग सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है. मेकर्स ने मंगलवार को म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया जिस पर फैंस के कई कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट्स में ये पूछने लगे कि कैटरीना भाभी कहां हैं.
गाने में छाई विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री
इस रोमांटिक ट्रैक में विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. गाने में विक्की कौशल एक पूल में अपना शानदार लुक दिखा रहे हैं, वहीं तृप्ति भी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है. विक्की ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जानम गाना रिलीज कर दिया गया है'. गाने को शेयर करते ही फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी.