दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बैड न्यूज' का न्यू रोमांटिक सॉन्ग 'जानम' रिलीज, विक्की-तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री ने लगाई आग - Vicky Kaushal Tripti Dimri - VICKY KAUSHAL TRIPTI DIMRI

Bad Newz's song Jaanam Release: विक्की कौशल और तृप्ति डीमरी स्टारर अपकमिंग फिल्म 'बैड न्यूज' का गाना 'जानम' फाइनली रिलीज हो गया है. गाने में विक्की और तृप्ति की सिजलिंग केमेस्ट्री देखी जा सकती है.

Vicky Kaushal-Tripti Dimri
विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 9, 2024, 6:58 PM IST

मुंबई:बैड न्यूज के सॉन्ग तौबा-तौबा की धुन पर सबको नचाने के बाद और अपने डांस का जादू का बिखेरने के बाद अब विक्की कौशल, तृप्ति के साथ सिजलिंग सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसमें दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है. मेकर्स ने मंगलवार को म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया जिस पर फैंस के कई कमेंट्स आ रहे हैं. कुछ लोगों ने कमेंट्स में ये पूछने लगे कि कैटरीना भाभी कहां हैं.

गाने में छाई विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री

इस रोमांटिक ट्रैक में विक्की और तृप्ति की केमेस्ट्री कमाल की लग रही है. गाने में विक्की कौशल एक पूल में अपना शानदार लुक दिखा रहे हैं, वहीं तृप्ति भी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत रही है. विक्की ने इंस्टाग्राम पर गाना शेयर करते हुए लिखा, 'जानम गाना रिलीज कर दिया गया है'. गाने को शेयर करते ही फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी.

फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

विक्की कौशल और तृप्ति के इस नए ट्रैक को एंजॉय करते हुए फैंस ने उनके कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ ला दी. कई लोगों ने कैटरीना कैफ का नाम लेकर विक्की को चिढ़ाया. एक ने लिखा, 'कैटरीना कैफ के लिए 2 मिनट का साइलेंस'. एक ने लिखा, 'मैं तो ये बिल्कुल भी ना सहती कैटरीना बहन'. एक ने लिखा, 'कैटरीना कहां है'.

'बैड न्यूज' का पहला गाना, 'तौबा तौबा' रिलीज होने के बाद से ही हिट रहा है. इसे करण औजला ने कंपोज किया है और गाया है. बैड न्यूज में विक्की कौशल, तृप्ति डीमरी और एमी विर्क हैं. वहीं इसे आनंद तिवारी ने निर्देशित किया है. यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details