दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

वरुण धवन के बर्थडे पर 'बेबी जॉन' से नया धांसू पोस्टर रिलीज, जल्द मिलेगी फैंस को गुडन्यूज - Baby John coming Soon - BABY JOHN COMING SOON

Va run Dhawan Baby John : . बेबी जॉन के मेकर्स ने भी फिल्म से नया पोस्टर शेयर कर एक्टर को जन्मदिन विश किया है और साथ ही बताया है कि यह फिल्म बहुत जल्द आने वाली है.

Baby John coming Soon
Baby John coming Soon

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 24, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 2:30 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार वरुण धवन आज 24 अप्रैल को अपना 37वां बर्थडे मना रहे हैं. बवाल एक्टर ने बर्थडे के मौके पर अपनी फैमिली संग सेलिब्रेशन कीत तस्वीरें शेयर की थी. इसके साथ ही बताया था कि उन्होंने अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. वरुण ने यह भी कहा था कि बहुत जल्द यह फिल्म दर्शकों के बीच होगी. अब अपने बर्थडे पर एक्टर ने अपनी एक और फिल्म बेबी जॉन से अपनी धांसू तस्वीर शेयर की है. बेबी जॉन के मेकर्स ने भी फिल्म से नया पोस्टर शेयर कर एक्टर को जन्मदिन विश किया है और साथ ही बताया है कि यह फिल्म बहुत जल्द आने वाली है.

वरुण को विश किया बर्थडे

मेकर्स ने वरुन धवन का धांसू पोस्टर शेयर कर लिखा है, बेबी जॉन के पीछ की फोर्स वरुण धवन को जन्मदिन मुबारक, ना भुलाने वाले सिनेमेटिक एक्सपीरियंस के लिए खुद को तैयार रखें, बेबी जॉन बहुत जल्द आ रहा है.' पोस्टर की बात करें तो इसमें वरुण धवन के लॉन्ग हेयर हैं और शर्ट लेस बारिश में भीगते दिख रहे हैं.

बता दें, बेबी जॉन साल 2016 में आई थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म 'थेरी' का हिंदी रीमेक हैं, जिसे जवान के डायरेक्टर एटली ने बनाया था. बेबी जॉन को कलीस ने लिखा है और डायरेक्ट किया है. एटली फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में थामन एस का म्यूजिक है. फिल्म की लीड स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें वरुण के साथ लीड रोल में साउथ हसीना कीर्ति सुरेश होंगी. वहीं, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, सान्या मल्होत्रा, राजपाल यादव, जाफर सादिक, राघव बिनानी सहायक भूमिका में होंगे. फैंस को फिल्म की रिलीज डेट का इंतजार है.

Last Updated : Apr 24, 2024, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details