दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

'बेबी जॉन' का बॉक्स ऑफिस पर डब्बा गुल, 'पुष्पा 2' के आगे टेके घुटने, तीसरे दिन की कमाई चौंका देगी - BABY JOHN BOX OFFICE

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर लगातार स्लो होती जा रही है. फिल्म अपना बजट भी निकालती नहीं दिख रही है.

Baby John Box Office Collection Day 3
'बेबी जॉन' का बॉक्स ऑफिस (Poster)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 28, 2024, 11:09 AM IST

हैदराबाद : वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म 'बेबी जॉन' क्रिसमस डे के खास मौके पर रिलीज हुई थी. आज 28 दिसंबर को 'बेबी जॉन' अपने रिलीज के चौथे दिन में एंटर कर चुकी है. हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' ने पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था. वहीं, बेबी जॉन की कमाई पहले से दिन ही लगातार नीचे गिरती जा रही है. अल्लू अर्जुन स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा 2 के सामने बेबी जॉन टिक नहीं पा रही हैं. वहीं, पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर 23 दिन पूरे करने के बाद भी बेबी जॉन से ज्यादा कमा रही है.

बेबी जॉन की तीसरे दिन की कमाई

सैकनिल्क की मानें तो, वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन ने दूसरे दिन 4.75 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 3.65 करोड़ रुपये (अनुमानित) का कलेक्शन किया है. बेबी जॉन की भारत में कुल कमाई 19.65 करोड़ रुपये हो गई है. वहीं, बेबी जॉन से अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह फिल्म एक्टर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म साबित हो सकती है. वहीं, वरुण अपनी पिछली रिलीज भेड़िया के ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ने में जरूर कामयाब रहे है. बता दें. वरुण धवन की टॉप 5 बिग ओपनिंग फिल्मों में बेबी जॉन अब पांचवें नंबर पर आ गई है.

वरुण धवन की टॉप ओपनिंग फिल्में

  1. कलंक- (2019)- 21.60 करोड़
  2. जुड़वां-2- (2017)- 16.10 करोड़ रुपये
  3. एबीसीडी-2 (2015)- 14.30 करोड़ रुपये
  4. बद्रीनाथ की दुल्हनिया (2017) - 12.25 करोड़ रुपये
  5. बेबी जॉन- 11.25 करोड़
  6. ढिशुम (2016)- 11.05 करोड़ रुपये

बेबी जॉन के बारे में

बता दें, फिल्म बेबी जॉन को शाहरुख खान के साथ जवान जैसी मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले डायरेक्टर एटली ने प्रोड्यूस किया है. बेबी जॉन के डायरेक्टर कलीश हैं, जिन्होंने फिल्म 'थेरी' के हिंदी रीमेके शानदार तरीके से पर्दे पर पेश किया है. वहीं, बेबी जॉन 160 करोड़ रुपये में बनी है और फिल्म कमाई देखकर लगता है कि यह अपनी लागत भी नहीं निकाल पाएगी.

ये भी पढ़ें :

'बेबी जॉन' में सलमान खान की एंट्री पर जमकर बजी सीटियां, वरुण धवन-कीर्ति सुरेश की फिल्म पर बोले फैंस- ये मूवी तो... - BABY JOHN REVIEW AND RATING

'बेबी जॉन' के लिए वरुण धवन समेत पूरी स्टारकास्ट ने ली इतनी फीस, 'भाईजान' ने फिर दिखाया बड़ा दिल - BABY JOHN STARCAST FEES

ABOUT THE AUTHOR

...view details