मुंबई:आयुष्मान खुराना, इस समय अपने बैंड आयुष्मान भव के साथ अपने दूसरे अमेरिकी म्यूजिक कॉन्सर्ट पर हैं. उन्हें शिकागो, न्यूयॉर्क और सैन जोस जैसे शहरों में उनके उनकी परफॉर्मेंस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. हाल ही में उनके अमेरिकी कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका दिल जीत लिया. दरअसल फैंस ने कॉन्सर्ट के बीच में उनपर डॉलर्स फेंक दिए. जिसके बाद आयुष्मान ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत रहा है.
डॉलर फेंकने पर आयुष्मान ने दिया ये रिएक्शन
सोशल मीडिया पर आयुष्मान का एक वीडियो वायरल है जिसमें वे कॉन्सर्ट में गा रहे हैं और बीच में ही फैंस उन पर डॉलर्स की बारिश कर रहे हैं. आयुष्मान अपना फेमस गाना पानी दा रंग गा रहे थे और इसी बीच एक फैन ने उन पर डॉलर फेंके जिसके बाद आयुष्मान ने तुरंत गाना बंद कर दिया और फैन से कहा, 'पाजी, ऐसा ना करो, ऐ ना करो आप. आप इसको चैरिटी कर दे, दान कर कर दें, ये मत करो आप. इस प्यार के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं और मेरी तरफ से आपको बहुत सारा प्यार, मेरे मन में आपके लिए बहुत सारी इज्जत है, लेकिन आप प्लीज चैरिटी दिल खोल के करें, बिना किसी को दिखाये. मैं क्या करूंगा इसका? इस नजारे को देखकर वहां मौजूद दर्शकों ने आयुष्मान के लिए खूब तारीफ की.