दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : 'जवान' के डायरेक्टर ने DJ पर किया जोरदार डांस, देखते रहे गए रणवीर सिंह, वीडियो वायरल - Atlee Dance Video Viral - ATLEE DANCE VIDEO VIRAL

Atlee Dance Video Viral : शाहरुख खान स्टारर मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली का नहीं देखा होगा आज तक ऐसा डांस. रणवीर सिंह की भी हो गई बोलती बंद.

Atlee Dance Video Viral
Atlee Dance Video Viral

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 3:45 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह हाल ही में साउथ फिल्म डायरेक्टर एस. शंकर की बेटी ऐश्वर्या शंकर की शादी में पहुंचे थे. डायरेक्टर शंकर की बेटी की शादी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री दिग्गज स्टार रजनीकांत, कामल हासन, विक्रम, सूर्या, एआर रहमान, चिरंजीवी, राम चरण, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर और डायरेक्टर मणितरत्नम पहुंचे थे.

अब शादी में रणवीर सिंह ने अपने कई गानों पर जमकर डांस किया था. अब इस शादी से एक्टर रणवीर सिंह के डांस का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में रणवीर सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान के डायरेक्टर एटली संग नाच रहे हैं. एटली ने रणवीर सिंह के सामने ऐसा डांस किया है कि एक्टर ने हाथ जोड़ लिए.

एटली वैसे तो एक फिल्म डायरेक्टर हैं, लेकिन वो इतना अच्छा डांस भी जानते हैं, यह पहली बार सामने आया है. हालांकि अपनी फिल्मों में उन्होंने कई एक्टर्स को डांस स्टेप्स भी बताए हैं. अब इस वायरल वीडियो की बात करें तो एटली और रणवीर दोनों को ही ऑल ब्लैक लुक में देखा जा रहा है. रणवीर सिंह पहले तो एटली के कॉलर को ठीक करते हैं और फिर एटली अपने अंदर का डांस टैलेंट बाहर लाते हैं, जिसे देखने के बाद रणवीर सिंह कुछ करने की स्थिति में नहीं रहते हैं.

अब सोशल मीडिया पर एटली के डांस का वीडियो तेजी से वारयल हो रहा है और एटली के फैंस के यकीन नहीं हो रहा है कि डायरेक्टर के अंदर इतना बड़ा डांसर भी छिपा है.

ये भी पढ़ें : डायरेक्टर शंकर की बेटी के वेडिंग फंक्शन में राम चरण और जाह्नवी कपूर समेत पहुंचे ये साउथ और बॉलीवुड स्टार्स - Shankar Daughter Wedding


ABOUT THE AUTHOR

...view details