दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर पति केएल राहुल को विश किया बर्थडे, लविंग तस्वीरें शेयर बोलीं- मेरा सबकुछ - Athiya Shetty - ATHIYA SHETTY

Athiya Shetty wishes birthday husband KL Rahul : सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने स्टार क्रिकेटर हसबैंड केएल राहुल को उनके 32वें जन्मदिन पर विश किया है. साथ ही खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं.

KL Rahul Athiya Shetty
KL Rahul Athiya Shetty

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 18, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 5:15 PM IST

हैदराबाद : क्रिकेट टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल आज 18 अप्रैल को अपना 32वां बर्थडे मना रहे हैं. इस मौके पर क्रिकेटर को उनके स्टार ससुर सुनील शेट्टी और साले साहब अहान शेट्टी ने यादगार तस्वीरें शेयर कर बर्थडे विश किया है. वहीं, क्रिकेट जगत से भी कई खिलाड़ियों ने क्रिकेटर को जन्मदिन की बधाईयां दी हैं और यह सिलसिला अभी तक जारी है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर फैंस से भी केएल राहुल को बर्थडे विशेज मिल रहे हैं. अब क्रिकेटर के लिए सबसे खास बर्थडे विश आया है. क्रिकेटर को उनकी पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने जन्मदिन की खास बधाईयां दी हैं.

अथिया ने पति पर लुटाया प्यार

अथिया ने पति संग अपनी दो खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया है. इन तस्वीरों में कपल का रोमांटिक अंदाज दिख रहा है. यह तस्वीरें कपल की खास पलों की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर अथिया ने हसबैंड राहुल को बर्थडे विश कर लिखा है, 'मेरी पूरी जिंदगी के लिए मेरा सबसे बड़ा दिल..हैप्पी बर्थडे मेरा सबकुछ..'. अथिया ने इस खास दिन अपने पति संग जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो उनके वेकेशन की है, जहां कपल ऑफ्टर बाथिंग रिलेक्स बेड पर लेटे हुए सेल्फी ले रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में कपल काफी क्लोज दिख रहे हैं.

अथिया के पोस्ट पर सेलेब्स के विशेज

वहीं, अब अथिया के पोस्ट पर सेलेब्स केएल राहुल को बर्थडे विश कर रहे हैं. अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राहुल'. पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर ने लिखा है, 'हैप्पी बर्थडे राहुल, आपका यह साल अच्छा हो'.

कब हुई थी कपल की शादी?

बता दें, लंबे समय तक डेटिंग करने के बाद अथिया और केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को शादी रचाई थी. बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी ने अपनी बेटी की शादी अपने खंडाला वाले फार्महाउस में बड़ी ही धूमधाम से की थी. इस शादी में कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी दस्तक दी थी. बता दें, शादी के बाद अथिया फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और वहीं, केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के कैप्टन हैं.

ये भी पढ़ें :

केएल राहुल आज मना रहे हैं अपना 32वां बर्थडे, जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें - KL Rahul Birthday

'कनेक्शन ऐसा जिसे मैं समझा नहीं सकता', सुनील शेट्टी और बेटे अहान ने KL राहुल को खास अंदाज में किया बर्थडे विश - Kl Rahul Birthday

Last Updated : Apr 18, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details