मुंबई :डॉली चायवाला या फिर कहें डॉली की टपरी, यह नाम उस वक्त पूरी दुनिया में फैल गया था, जब दुनिया के सबसे अमीर इंसान बिल गेट्स ने यहां से चाय से पी थी. डॉली चायवाला ने खुद अपने ही फेमस स्टाइल में बिल गेट्स को चाय बनाकर पिलाई थी. अब डॉली की टपरी की चाय दुनियाभर में मशहूर हो चुकी है. इसके बाद से अब डॉली चायवाला की दुकान पर बड़ी-बड़ी हस्तियों की लाइन लगी हुई है. अब साउथ और बॉलीवुड का यह दिग्गज एक्टर डॉली की टपरी पर चाय पीने पहुंचा है.
WATCH: डॉली चायवाला की टपरी पर पहुंचा ये बॉलीवुड का विलेन, दो घूंट मारते ही बोला- भाई साहब लाजवाब - Dolly Ki Tapri Nagpur - DOLLY KI TAPRI NAGPUR
Dolly Chaiwala : डॉली चायवाला ने अब बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के इस विलेन को अपने हाथ से बनाकर चाय पिलाई है. इस एक्टर ने डॉली की टपरी पर चाय की दो घूंट मारकर कहा लाजवाब. देखें वीडियो
Published : Apr 4, 2024, 10:18 AM IST
फूड व्लॉगर और एक्टर आशीष विद्यार्थी से भी रहा नहीं गया और वह पहुंच गए नागपुर डॉली की टपरी पर. एक्टर को ब्लैक शर्ट में अपनी टीम के साथ देखा जा सकता है. आशीष विद्यार्थी सबसे पहले डॉली चायवाला से बोलते हैं कि भाई साहब आपका हेयरस्टाइल कहां लिया, मुझे बड़ा कमाल लग रहा है. इसके बाद चाय का पानी उबलता है, जिस पर एक्टर कहते हैं चाय उफान पर है. डॉली चायवाला एक्टर को करेक्ट करते हुए कहते हैं कि अभी सिर्फ पानी उबल रहा है.
इस पर एक्टर खुद को ठगा सा महसूस करते हैं. वहीं, आशीष विद्यार्थी ने पूछा कि आप कब से चाय बेच रहे हो, तो डॉली चायवाला ने बताया, हम 20 से 25 साल से यहां चाय बेच रहे हैं और पहले यह दुकान मेरे बड़े भाई संभालते थे और अब मैं संभाल रहा हूं'. इसके बाद आशीष विद्यार्थी डॉली चायवाला की चाय पीते हैं और इसकी लाजवाब बोलकर तारीफ करते हैं. बता दें, डॉली चायवाला अब वर्ल्ड फेमस चायवाला बन गए हैं.