मुंबई: विक्की कौशल की नई फिल्म बैड न्यूज आज, 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की थी, जिसमें बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां पहुंची थी. इस प्रोग्राम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विक्की कौशल के साथ आर्यन खान और सारा अली खान नजर आ रहे हैं. यह मोमेंट फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कैमरे में कैद की गई है.
एक पैपराजी ने स्पेशल स्क्रीनिंग से सामने आई विक्की कौशल, आर्यन खान और सारा अली खान का वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. वीडियो में, आर्यन खान और सारा अली खान को विक्की कौशल को फिल्म के लिए बधाई देते हुए देखा जा सकता है. तीनों आपस में हंसते हुए बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.