बिहार

bihar

ETV Bharat / entertainment

अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज का नया होली गाना 'देवर प रहब होली में' हुआ रिलीज - अरविन्द अकेला कल्लू

Devar Pe Rahab Holi Me: होली का त्योहार आने वाला है और इसे लेकर भोजपुरी कलाकार लगातार कई धमाकेदार सॉन्ग रिलीज कर रहे हैं. इसी कड़ी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपना लेटेस्ट होली सॉन्ग 'देवर प रहब होली में' रिलीज कर दिया है. यहां देखें वीडियो.

देवर प रहब होली में
देवर प रहब होली में

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 29, 2024, 2:31 PM IST

पटना:भोजपुरी युवा दिलों की धड़कनों पर राज करने वाले सुपरस्टार एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'देवर प रहब होली में' रिलीज के साथ ही तहलका मचा रहा है. इस गाने में होली के रंगों की मस्तियों के बीच देवर और भाभी के होली संवाद को बखूबी दिखाया गया है. यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस गाने में कल्लू का साथ दे रही हैं शिल्पी राज, जो अपनी बेहतरीन आवाज से दर्शकों के दिलों पर ना सिर्फ राज करती हैं, बल्कि फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार भी करते हैं. इस गाने में कल्लू और शिल्पी की आवाज ने मिलकर धमाल मचा दिया है.

देवर और भाभी पर चढ़ा होली रंग: भोजपुरी गाना 'देवर प रहब होली में' को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह गाना होली स्पेशल है, जो भोजपुरिया फैंस के लिए उनकी तरफ से एक म्यूजिकल गिफ्ट है. पूरे गाने में होली को लेकर देवर और भाभी के बीच की मस्ती नजर आ रही है. कल्लू ने कहा कि होली में गीत संगीत हमारी संस्कृति और ये लोक गीत का अभूतपूर्व हिस्सा रहा है. इसको जीवित रखने के लिए वो हर साल होली पर एक से बढ़ कर एक सॉन्ग लेकर आते हैं.

साड़ी श्वेता म्हारा ने ढाया कहर: बता दें कि भोजपुरी गाना 'देवर प रहब होली में' का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब बना है. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस श्वेता म्हारा सिंगर कल्लू के साथ रंग में डूबी नजर आ रही हैं. इसके अलावा साहिल झा और अभिषेक भी इस गाने में नजर आ रहे हैं. साड़ी श्वेता म्हारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप के हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा का और कम्पोजर आदर्श सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर वेंकट महेश हैं.

पढ़ें-होली के रंग में रंगे अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी, गाना "जानू रंगवा डाले आईब" हुआ रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details