मुंबई: अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर की मां की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर अंशुला ने एक हार्ट वॉर्मिंग स्पीच दी जिसे सुनकर अर्जुन कपूर की आंखों में आंसू आ गए. जब अंशुला स्पीच दे रही थीं तब अर्जुन उसे रिकॉर्ड कर रहे थे और तभी वे इमोशनल होकर रो पड़े. तब अंशुला ने स्टेज से उतरकर उन्हें गले लगाया. इस वीडियो को अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा,'जैसा कि हमारी मां हमेशा कहती थी-रब राखा'.
इन सितारों ने बरसाया प्यार
अर्जुन कपूर ने अंशुला की स्पीच वाले वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिस पर कई सितारों के रिएक्शन आए. जाह्नवी कपूर ने दोनों भाई बहनों को रेड हार्ट भेजकर अपना प्यार जताया. वहीं आयुष्मान खुराना, बॉबी देओल, डायना पेंटी, खुशी कपूर, भूमि पेडनेकर, ताहिरा कश्यप, पुलकित सम्राट जैसे सितारों ने कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसाया. वहीं अर्जुन के पिता बोनी कपूर ने भी कमेंट सेक्शन में अपने बच्चो के लिए प्यार दिखाया. उन्होंने कमेंट किया,'लव यू टू मच माय बच्चा'.