दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

WATCH : अरिजीत सिंह गा रहे थे शख्स ने रख दिया स्टेज पर झूठा खाना, सिंगर ने किया कुछ ऐसा - Arijit Singh - ARIJIT SINGH

Arijit Singh : अरिजीत सिंह एक कॉन्सर्ट में गा रहे थे, तभी उन्हें सुनने वालों की भीड़ में खड़े एक शख्स ने स्टेज पर अपना फास्टू फूड का कचरा रख दिया. अरिजीत सिंह ने क्या किया वीडियो में देखें.

Arijit Singh
अरिजीत सिंह (IANS)

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Sep 19, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Sep 19, 2024, 4:20 PM IST

मुंबई:सिंगर अरिजीत सिंह अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. अरिजीत सिंह अपने गानों के साथ-साथ अपनी व्यवहार से भी फैंस का दिल जीतते हैं. अरिजीत सिंह अपने काम के प्रति इतने जुनूनी है कि वो कभी लाइमलाइट के चक्कर में नहीं पड़ते हैं. अरिजीत सिंह को कई बार सरे बाजार स्कूटर पर निकलते देखा गया है. अरिजीत सिंह अपने सिंगिंग कॉन्सर्ट में फैंस का दिन बना देते हैं. अब अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो सिंगर के फैंस को बहुत भा रहा है.

अरिजीत के जेस्चर ने जीता दिल

इस वीडियो में अरिजीत सिंह अपने एक कॉन्सर्ट में गानों से समा बांध रहे हैं. इसमें वह ऐ दिल है मुश्किल का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं. वहीं, एक फैन ने फास्ट फूड खाकर कचरा स्टेज पर रख दिया और अरिजीत सिंह ने खुद उसे उठाकर सिक्योरिटी गार्ड को दे दिया. अरिजीत सिंह ने इस फैन को सॉरी बोलते हुए कहा माफ करना मेरे दोस्त यह स्टेज मेरा मंदिर है और मैं अपने मंदिर में इस तरह की चींजे नहीं देख पाऊंगा'.

फैंस कर रहे ये ऐसे कमेंट्स

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और इस पर फैंस के दिल में अरिजीत सिंह के लिए और भी प्यार बड़ गया है. इस फैन ने लिखा है, आपके लिए सदा सम्मान बना रहेगा'. एक और फैन लिखता है, आप बहुत सिंपल इंसान हैं, आपके लिए सम्मान'. एक अन्य फैन ने लिखा है, आप डाउन टू अर्थ हैं'. बता दें, अरिजीत सिंह आए दिन कॉन्सर्ट में बिजी रहते हैं और उनके साथ कॉन्सर्ट में कई बार तरह-तरह की घटना हुई है, लेकिन अरिजीत सिंह अपने धैर्य और विनम्रता से फैंस का दिल जीतते आए हैं.

Last Updated : Sep 19, 2024, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details