हैदराबाद:ऑस्कर विनर सिंगर एआर रहमान और एक्स वाइफ सायरा बानो के सेपरेशन की खबरों इन काफी छाई हुई हैं. शादी के 29 साल के बाद कपल के सेपरेट होने की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. वहीं, एआर रहमान और मोहिनी डे के लिंकअप की खबरें भी काफी चल रही है. इन सब के बीच सिंगर की एक्स वाइफ सायरा बानो ने एक वॉयस नोट में अपने स्वास्थ्य और अपने रिश्ते पर विचार किया और साझा किया कि वह पिछले कुछ महीनों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हैं. उन्होंने मुंबई में अपने इलाज के लिए एआर से ब्रेक लेने का फैसला किया है.
सायरा बानो का वॉयस नोट को उनकी वकील वंदना शाह ने साझा किया है. वॉयस नोट में सायरा ने एआर रहमान की तारीफ की और लोगों से उनके नाम को खराब न करने के लिए कहा. नोट में एआर रहमान की वाइफ लोगों को संबोधित करते हुए कहती हैं, 'मैं सायरा रहमान हूं. मैं इस समय बॉम्बे में हूं. मैं पिछले कुछ महीनों से फिजिकली स्वस्थ नहीं हूं, इसलिए मैं एआर से अलग होना चाहती थी, लेकिन मैं पूरे यूट्यूबर, तमिल मीडिया से अनुरोध करूंगी कि प्लीज एआर रहमान के लिए कुछ बुरी बातें ना करें. वह एक रत्न हैं, दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं'.
चेन्नई छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताते हुए सायरा ने कहा, 'हेल्थ इसू के कारण मैं चेन्नई से बाहर आई. मुझे पता था कि अगर आप सबको पता चला कि मैं चेन्नई में नहीं हूं, तो आप लोग सोचेंगे कि सायरा कहां हैं. फिलहाल मैं बॉम्बे में हूं. अपना ट्रीटमेंट कराने यहां आई हूं. यहां मेरा ट्रीटमेंट चल रहा है. चूंकि एआर इवेंट में व्यस्त थे, इसलिए यहां आ पाना संभव नहीं था. मैं किसी और को परेशना नहीं करना चाहती थी, ना बच्चो को ना उन्हें. इसलिए मैं अकेले यहा चली आई.
अपने पति की तारीफ करते हुए सायरा कहती हैं, 'वह दुनिया के सबसे अच्छे इंसान है. मैं बस यही अनुरोध करूंगी कि प्लीज उन्हे वैसे ही रहने दें जैसा वे है. वह किसी से जुड़े नहीं है, मैं उन पर अपनी जान न्योछावर करती हूं. मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं, और वो भी मुझसे बहुत प्यार करते हैं. इसलिए मैं आपसे विनम्र निवेदन करता हूं कि उनके खिलाफ सभी झूठे आरोप बंद करें. मेरी सभी से प्रार्थना है कि हमें इस समय अकेले रहने दें और हमें प्राइवेसी दें, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी घोषित नहीं किया गया है'.