मुंबई :बीती 22 जनवरी को राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश और विदेश की कई हस्तियों के बीच संपन्न हुआ. यहां बॉलीवुड से कई स्टार्स इस ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने पहुंचे थे. अयोध्या पहुंचे सभी स्टार्स के चेहरे पर भक्ति का भाव नजर आया और प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी मंदिर के अंदर जाकर रामलला के दर्शन किए. अब सोशल मीडिया पर अयोध्या से आई एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा भी इस इवेंट में शामिल हुई थीं.
राम मंदिर से वायरल हुई अनुष्का शर्मा की तस्वीर?
बता दें, इस वायरल तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचाकर रखा हुआ है. इस वायरल तस्वीर की बात करें तो इसमें सिर्फा आधार चेहरा दिख रहा है, जो हूबहू अनुष्का शर्मा से मेल खा रहा है. इस वायरल तस्वीर में 'अनुष्का शर्मा' ने सनग्लास भी लगाया हुआ है. अब सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है. कुछ यूजर्स तो इस तस्वीर को कंगना रनौत की बता रहे हैं. किसी ने देश के धनी उद्योगपति नीता अंबानी बता डाला है.