मुंबई:विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ढेर सारी बधाईयां...सोशल मीडिया पर ये मैसेजेस और कमेंट्स की मानो बाढ़ आ गई है. फिल्म जगत के एक्टर्स के साथ ही खेल जगत के भी तमाम खिलाड़ी सेलिब्रिटी कपल को दोबारा पेरेंट्स बनने पर लख-लख बधाईयां दे रहे हैं. वहीं, अनुष्का-विराट ने नन्हें राजकुमार के आगमन की खबर के साथ ही उसके नाम का भी खुलासा कर दिया है. अनुष्का-विराट ने अपने लाडले का नाम अकाय रखा है. ऐसे में अब आप भी सोच रहे होंगे कि इस नाम का क्या अर्थ है तो आइए आपकी इस समस्या का समाधान हम कर देते हैं और आपको बताते हैं कि अकाय का क्या मतलब होता है.
अनुष्का-विराट ने लाडले का नाम रखा अकाय, गहरा और खूबसूरत है अर्थ, जानते हैं आप?
Anushka Virat Son name meaning : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पेरेंट्स बन गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए उन्होंने अपने लाडले का नाम भी शेयर किया है. आइए जानते हैं कि अकाय का क्या अर्थ होता है?.
Published : Feb 20, 2024, 11:03 PM IST
अकाय का संस्कृत, हिंदी और तुर्की में यह है अर्थ
बता दें कि अकाय का हिंदी में मतलब होता है 'निराकार' यानी, जो बिना शरीर या काया के रूप और आकार से रहित हो या वह शरीर धारण न करने वाला हो. संस्कृत में अकाय का अर्थ है बिना शरीर वाला प्रकृति में निराकार, जिसे अकाय कहते हैं. वहीं, अकाय का तुर्की में अर्थ है 'चमकता हुआ चांद'. निश्चित तौर पर उनका नन्हा लाडला दोनों की जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लेकर आया है और उनके बच्चे द्वारा लाई गई खुशी और रोशनी यही दिखाती है कि वह अकाय या चमकता हुआ चांद है.
आगे बता दें कि भारतीय बल्लेबाज स्टार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने आज अपने दूसरे बच्चे के जन्म की घोषणा की है. अनुष्का-विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा अत्यधिक खुशी और पूरे दिल से प्यार के साथ हम सभी को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 15 फरवरी को हमने अपने बच्चे अकाय और वामिका के छोटे भाई का इस दुनिया में स्वागत किया है. कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे. स्टार जोड़े को एक बेटी वामिका है.