मुंबई : बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं. एक्ट्रेस ने बीती फरवरी (2024) को एक बेटे को जन्म दिया था. इसके बाद से एक्ट्रेस को अभी तक नहीं देखा गया है. स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे होने की गुडन्यूज अपने फैंस को दी थी. अनुष्का ने अपनी दूसरी संतान को लंदन में जन्म दिया है. तब से इस स्टार कपल के फैंस को अनुष्का और उनके बेटे की पहली झलक का इंतजार है. अब कपल ने अपने बेटे के फेस को दिखाने का फैसला किया है.
किसको दिखाया बेटे का चेहरा
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बहुत जल्द अपने बच्चों के चेहरा दिखाने वाले हैं. इस पोस्ट में दावा किया गया है कि कपल ने पैपाराजी को अपने बेटे का चेहरा एयरपोर्ट पर दिखा दिया है. पोस्ट के मुताबिक, अनुष्का ने अपने बेटे अकाय का चेहरा दिखाने के बाद वादा किया है कि वह बहुत जल्द सभी को अपने बेटे का चेहरा दिखाएंगी. इस पोस्ट में कहा है कि वह खुद फोटो क्लिक कराने सामने आएंगी, लेकिन बच्चों के नहीं.
बता दें, अनुष्का शर्मा ने अपने बेटे अकाय को 15 फरवरी 2024 को लंदन में जन्म दिया था. इसके पांच दिन बाद 20 फरवरी को अनुष्का और विराट ने एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उनके घर बेटा हुआ है और उसका नाम अकाय रखा है. अकाय होने के बाद विरुष्का की फैमिली कंप्लीट हो गई है. अनुष्का ने शादी के बाद पहले बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम वामिका है.