दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

कंगना रनौत के जवाब के बाद अन्नू कपूर ने मांगी माफी, जानें क्या था मामला - Annu Kapoor - ANNU KAPOOR

Annu Kapoor Kangana Ranaut: एक्ट्रेस ने राजनेता बनीं कंगना रनौत के जवाब के बाद अन्नू कपूर ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि वो जो बोलते हैं उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.

Annu Kapoor-Kangana Ranaut
अन्नू कपूर-कंगना रनौत (ANI Photo)

By ANI

Published : Jun 23, 2024, 12:58 PM IST

दिल्ली: अपनी फिल्म हम दो हमारे बारह के प्रमोशन के दौरान अन्नू कपूर ने एक वायरल वीडियो पर टिप्पणी की. इस वीडियो में कंगना रनौत को सीआईएसएफ महिला स्टाफ ने थप्पड़ मार दिया था. उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिस पर एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया दी. एक्ट्रेस की प्रतिक्रिया के बाद एक्टर ने उनसे माफी मांगी हैं.

कपूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीधे कंगना रनौत को संबोधित करते हुए माफी मांगी, जिसमें उन्होंने कहा, 'प्रिय बहन कंगना, मीडिया द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर से कुछ अर्थ का अनर्थ निकाल रहें हैं सो सोचा कुछ तथ्य उजागर कर दूं. मेरे लिए प्रत्येक स्त्री आदरणीय और श्रद्धेय है इस लिए मैं कभी भी किसी भी नारी का निरादर नहीं कर सकता.'यह माफीनामा कंगना रनौत की ओर से कपूर की गई टिप्पणियों के बाद आया है.'

विवाद तब शुरू हुआ जब कपूर ने अपनी फिल्म 'हमारे बारह' के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुरू में कंगना रनौत की पहचान से अपरिचितता जताई. उन्हें कहा, 'ये कंगना जी कौन हैं? कृपया बताएं न कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बहुत बड़ी हीरोइन होगी? सुंदर हैं क्या?' बाद में कॉन्फ्रेंस में अन्नू कपूर ने समाज में सफल महिलाओं के प्रति धारणाओं पर टिप्पणी की.

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए अन्नू कपूर की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक क्लिप शेयर की और तुरंत इसका जवाब दिया. उन्होंने सवाल किया, 'क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम एक सफल महिला से नफरत करते हैं, अगर वह सुंदर है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली है तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?'

6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक के लिए दिल्ली जा रही थी. इस बीच चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया. कांस्टेबल के खिलाफ आईपीसी की धारा 321 और 341 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details